Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आह्वान किया और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स को निर्देश दिए कि आगामी 1 साल में जिला नूंह को टीबी फ्री जिला बनाने की दिशा में पूरी लगन के साथ काम किया जाए.
Trending Photos
Nuh News: नूंह जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आह्वान किया और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स को निर्देश दिए कि आगामी 1 साल में जिला नूंह को टीबी फ्री जिला बनाने की दिशा में पूरी लगन के साथ काम किया जाए. टीबी हारेगा और देश जीतेगा की तर्ज पर उन्होंने कहा कि इस मुहिम में हमने सबसे पहले जिला नूंह को टीबी मुक्त बनाकर जिताना है.
करना होगा ऐसे काम
नूंह उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में वर्ष 2023-24 तथा वर्ष 2024 के दौरान जिला नूंह की उन ग्राम पंचायतों को ट्राफी और अवार्ड से सम्मानित किया, जिसमें गत 2 वर्षों के दौरान कोई भी TB का मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित TB मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर पंचायतों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में 7 पंचायतों को सिल्वर और 34 ग्राम पंचायतों को कांस्य ट्राफी से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें ठान लें और प्रयास करें कि उनके गांवों में जो भी TB का मरीज है उसे डॉट कार्यक्रम से जोड़कर उसका इलाज शुरू करवाएंगे तो आगामी 6 महीने में सभी ग्राम पंचायतें TB मुक्त हो सकती हैं.
TB मुक्त गांव
TB का इलाज बहुत सरल और सस्ता है. 6 महीने तक दवाई खाने से यह बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है. TB को छुपाना नहीं चाहिए, बल्कि मरीज का इलाज करवाएं. उन्होंने बताया कि जिन गांवों और क्षेत्रों में 1 साल तक कोई भी TB का मरीज नहीं मिलता, उसे कांस्य ट्रॉफी दी जाती है. 2 साल तक TB फ्री गांव रहने पर सिल्वर ट्राफी दी जाती है. जिले में करीब 66 ग्राम पंचायतें TB मुक्त हो गई हैं. इन गांवों में एक भी TB का मरीज नहीं मिला है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर दिया, जो इन ग्रामवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का सख्त एक्शन, 379 MTP केंद्र सील, भ्रूण हत्या पर बड़ा वार
इतनी दी जाती है राशि
उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों को दूसरी बार पुरस्कार मिला है, उन्हें इस पहल को आगे भी जारी रखना है. जिन पंचायतों को पहली बार पुरस्कार मिला है, उन पंचायतों को और ग्राम पंचायतों को भी जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि TB मुक्त गांव पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत को 1 साल तक संबंधित शर्तें पूरी करनी होती हैं. जो नियम पूरे करती हैं, उन ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी की कांस्य मूर्ति, 2 साल तक पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों को रजत मूर्ति और 3 वर्ष पूरा करने पर स्वर्ण मूर्ति दी जाती है. TB कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डा. प्रवीण ने जिला में TB मुक्त अभियान के तहत की जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से टीबी मरीज को सभी दवाइयां फ्री दी जाती हैं. मरीज को 1 हजार रुपए प्रति महीना की राशि डाइट के लिए दी जाती है. इस कार्यक्रम में गांवों के सरपंचों ने भी टीबी मुक्त अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
Input- ANIL MOHANIA