Haryana News: 23 फरवरी को पानीपत में एक शादी थी. दूल्हा अमृतसर से सज-धजकर आया था और बारात में दूल्हा दुल्हन के लिए लहंगा लेकर आया था. दूल्हे ने जोर देकर कहा कि दुल्हन वही लहंगा पहनेगी, लेकिन यह बात लड़की के परिवार को नगवार गुजरी और वे इसके लिए तैयार नहीं हुए.
Trending Photos
Haryana News: भारत में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है. हर शादी में लहंगे की चर्चा होती है, जो इसकी कीमत और खूबसूरती के कारण होती है. लेकिन हाल ही में पानीपत में एक शादी के समारोह में लहंगा विवाद का विषय बन गया, जिससे बारात को लौटना पड़ा.
पानीपत की शादी में लहंगा बना विवाद
23 फरवरी को पानीपत में एक शादी थी. दूल्हा अमृतसर से सज-धजकर आया था और बारात में दूल्हा दुल्हन के लिए लहंगा लेकर आया था. दूल्हे ने जोर देकर कहा कि दुल्हन वही लहंगा पहनेगी, लेकिन यह बात लड़की के परिवार को नगवार गुजरी और वे इसके लिए तैयार नहीं हुए.
चांदनी चौक से शादी का लहंगा
लड़की के परिवार ने कहा कि दुल्हन वही लहंगा पहनेगी, जो चांदनी चौक से 40 हजार रुपये में खरीदा गया है. इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई और विवाद बढ़ गया. यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एक गेस्ट ने अपनी तलवार निकाल दी और शादी में हंगामा मच गया.
ये भी पढ़ें: जींद में BJP नेता के परिवार पर फायरिंग, गाड़ी सवार लोगों ने घर में घुसकर किया हमला
इस हंगामे के बीच पुलिस को आना पड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शादी टूट चुकी थी. लड़के वाले आरोप लगा रहे थे कि लड़की के रिश्तेदार अपनी मांग बढ़ा रहे थे. पहले 20 हजार का लहंगा मांगा गया, फिर उससे भी महंगे लहंगे की डिमांड की गई. लड़के के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार वाले महंगे गिफ्ट मांग रहे थे. इस विवाद ने पूरे समारोह को बर्बाद कर दिया.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी का विवाद
लड़की की मां का कहना है कि लड़के का परिवार शादी की बुनियादी चीजें देने में विफल रहा है. उन्होंने सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेकर आए थे, जिससे विवाद और बढ़ गया.
अन्य विवादों की चर्चा
पिछले दिनों दिल्ली में भी एक मामला सामने आया था, जहां दूल्हे ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस किया और लड़की के पिता नाराज हो गए. इसी तरह बरेली में एक दूल्हा नशे में इतना चूर था कि उसने दुल्हन की जगह अपने दोस्त को वरमाला पहना दी. इससे दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया. इस प्रकार, शादी का यह सीजन कई विवादों से भरा हुआ है.