Haryana News: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी, बर्थडे से पहले पिता के इस फैसले ने चौंकाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2736928

Haryana News: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी, बर्थडे से पहले पिता के इस फैसले ने चौंकाया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कल यानी 1 मई को जन्मदिन है. इससे पहले उनके पिता के बयान में सबको चौंका दिया.

Haryana News: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी, बर्थडे से पहले पिता के इस फैसले ने चौंकाया

Karnal News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कल यानी 1 मई को जन्मदिन है. इससे पहले उनके पिता के बयान में सबको चौंका दिया. करनाल में विनय नरवाल की शहादत में कल ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएग

विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा जो भी रक्तदान कर सकते हैं, देश के नाम और विनय की शहादत के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लें. जीने के नाम से अगर रक्तदान होता है तो हमारे देशवासियों और जरूरतमंद लोगों के काम आएगा. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा उसके जन्मदिन पर और क्या सेलिब्रेशन हो सकता है. शहीद का दर्जा मिलने के सवाल पर विनय के पिता ने कहा हर मां-बाप चाहता है सरकार इसके बारे में सोचे और काम करें. विनय का हक बनता है उसे मिलना चाहिए. 
 
विनय के पिता ने कहा कि हरियाणा सरकार मेडिकल यूनिवर्सिटी, कुटेल का नाम विनय नरवाल के नाम पर रखे. मैं अपनी प्रॉपर्टी और विनय के सेविंग अकाउंट और भी गिफ्ट में मिला हुआ सामान इस संस्थान को दूंगा, मेरे पुत्र वधू हिमांशी की यही तमन्ना है. 
 
 
वहीं विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने कहा मेरे भाई का कल जन्मदिन है. सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचकर रक्तदान करें. सेक्टर 9 के महाराजा अग्रसेन भवन में यह ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. सृष्टि ने भावुक होते हुए कहा हमने अपने भाई का जन्मदिन यहीं पर सेलिब्रेशन करना था. बहुत सारे ख्वाब थे, लेकिन भगवान की मर्जी के आगे क्या चलता है. उन्होंने कहा कि विनय हमारे दिल में है और हमारे लिए शहीद ही है. बाकी सरकार को जो ठीक लगता है, वह सरकार करें.
 
INPUT: KAMARJEET SINGH

TAGS

;