Haryana News: दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा, रास्ते में घेरकर लाठी-हॉकी से हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2856951

Haryana News: दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा, रास्ते में घेरकर लाठी-हॉकी से हमला

Haryana News: नूंह के पिनगवां गांव से एक मामला सामने आया है, जहां शादी करने जा रहे दुल्हे के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. घटना के बाद भीड़ दुल्हे को बचाने के लिए भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हमलावरों ने अवैध देसी से फायरिंग करनी शुरू कर दी.

Haryana News: दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा, रास्ते में घेरकर लाठी-हॉकी से हमला

Nuh News: नूंह जिला के पिनगवां थाना अंतर्गत सिकरावा गांव के पास बारात में लेकर जा रहे दुल्हा के साथ जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बता दें कि ढाडोला गांव का रहने वाले दुल्हे आदिल शादी करने बारात लेकर ढाडोला गांव से सूडाका गांव जा रहा था. आदिल के सलाम होने के बाद जैसे आदिल अपनी दूसरी ससुराल के लिए वरुणा गाड़ी में सवार होकर निकला और सिकरावा गांव से पहले ही दो गाड़ियों में सवार होकर आए दर्जनों लोगों ने दुल्हा आदिल की गाड़ी आगे क्रेटा गाड़ी लगाकर दुल्हा आदिल को गाड़ी से बाहर निकाल कर लाठी, डंडा, हॉकी फरसा और हथोड़े से हमला कर दिया. 

पहली पत्नी भाग गई
घटना के बाद भीड़ दुल्हे को बचाने के लिए भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हमलावरों ने अवैध देसी से फायरिंग करनी शुरू कर दी. पीड़ित दूल्हा आदिल का कहना है कि 15 जून 2023 को उनकी शादी पाटाकपुर गांव में हुई थी, दूल्हा आदिल ने कहा कि उनकी पहली पत्नी का भांजे के साथ नाजायज़ संबंध थे, जिसको लेकर उसकी पत्नी भाग गई. आदिल ने कहा कि उन्होंने पहली पत्नी को रखने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उनके साथ रहना नहीं चाहती थी. इसलिए मैंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- नोएडा में रफ्तार का कहर, BMW की टक्कर से 5 साल की बच्ची की मौत, दो घायल

कराया गया जानलेवा हमला करवाया गया
पीड़ित आदिल का कहना है कि उनकी पहली पत्नी को उन्होंने आजाद कर दिया था. ससुराल पक्ष लोगों ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, लेकिन दुल्हा आदिल ने उस मामले में अपनी जमानत कराली. उसके बाद आदिल पर जान लेवा हमला किया.

Input- ANIL MOHANIA

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;