CET Haryana: परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस...CET के लिए हरियाणा पुलिस अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2855126

CET Haryana: परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस...CET के लिए हरियाणा पुलिस अलर्ट

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि एक्नॉलेजमेंट नहीं भरने पर करीब 16 हजार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी. 

सीईटी से पहले यमुनानगर में निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
सीईटी से पहले यमुनानगर में निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी

Haryana News Hindi: ग्रुप सी की नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 26 और 27 जुलाई को होने जा रहा है. परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेश के 22 जिलों और चंडीगढ़1684 केंद्र चिन्हित किए हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास सीईटी एग्जाम के लिए 1348697 आवेदन आए हैं. इसमें से करीब 16 हजार अभ्यर्थियों को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला. शुक्रवार को सीईटी परीक्षा को लेकर  सुनवाई हुई. आयोग ने कोर्ट में एफिडेविट देकर बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने एक्नॉलेजमेंट नहीं भरा, उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. 

सभी निजी व सरकारी स्कूलों में कल छुट्टी 
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है. सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए परिवहन व्यवस्था को भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर दिया गया है. हजारों लाभार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें कोई टेक्निकल गलती हो सकती है, जिसे ठीक करवाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: CET परीक्षा देने जा रहे हैं तो जान लें गुरुग्राम में कहां-कहां से मिलेगी बस 

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू
इधर गृह विभाग की एसीएस सुमित मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए हैं. सभी परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा दी जाएगी. परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू की गईं है. लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. आसपास 500 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट और स्टेशनरी की दुकानें बंद रहेंगी. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यमुनानगर में हर सेंटर पर लगेगा जैमर 
यमुनानगर के सभी परीक्षा सेंटर  पर जैमर लगाए जाएंगे. केल और औरंगाबाद में दो अस्थाई बस अड्डा बनाए गए हैं. 15 चौक चौराहों पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, क्योंकि सभी तरह के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। एक दिन पहले आने वाले परीक्षार्थियों के रहने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था भी की गई है जहां महिलाओं कैंडिडेट का अलग से रहने का प्रबंध रहेगा.   

गुरुग्राम में 1.45 लाख युवा देंगे परीक्षा 
गुरुग्राम में 145 परीक्षा केंद्र बनाए बनाए गए हैं, जिसमें रोहतक, नूंह , सोनीपत और रेवाड़ी से हर शिफ्ट में 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे, दोनों दिन की चार शिफ्टों में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं गुरुग्राम से 7800 परीक्षार्थी कल फरीदाबाद के लिए रवाना होंगे।

डीसीपी ने अभ्यर्थियों से की अपील 
सीईटी को लेकर पंचकूला में पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए हैं. परीक्षा के दौरान फोटोस्टेट की सभी दुकानों के साथ कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि  सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है. 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. डीसीपी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

हाई अलर्ट पर कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन
सीईटी एग्जाम को लेकर कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. एग्जाम को लेकर 400 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने दावा  किया कि निर्विघ्न तरीके से परीक्षा कराई जाएगी. 

हिसार में CET की 'ज़ीरो टॉलरेंस' तैयारी
हिसार में परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं. सीईटी के हिसार में नोडल अधिकारी और जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन इसको लेकर जीरो टॉलरेंस पर चल रहा है.

;