Haryana News: चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट पर चला बुलडोजर, 40 साल पुरानी दुकानों का हुआ सफाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2847584

Haryana News: चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट पर चला बुलडोजर, 40 साल पुरानी दुकानों का हुआ सफाया

Bulldozer Action: चंडीगढ़ के प्रशासन ने सेक्टर 53 में बनी फर्नीचर मार्केट को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. मार्केट करीब 40 साल पुरानी थी. साथ ही सरकारी जमीन पर बनी थी. यह मार्केट करीब 15 एकड़ जमीन पर बनी थी.

Haryana News: चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट पर चला बुलडोजर, 40 साल पुरानी दुकानों का हुआ सफाया

Chandigarh News: रविवार सुबह चंडीगढ़ के प्रशासन ने सेक्टर 53 में बनी फर्नीचर मार्केट को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. यह मार्केट करीब 40 साल पुरानी थी और सरकारी जमीन पर बनी थी. मार्केट में करीब 116 दुकाने थी. यह मार्केट करीब 15 एकड़ जमीन पर बनी थी. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पहले भी कई बार दुकानदारों को मार्केट खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बाद में मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया दुकानदारों ने हाई कोर्ट में कहा कि उन्हें पहले दुकान बनाने के लिए कोई दूसरी जगह दे दी जाए. इसके बाद में यह जगह खाली कर देंगे, लेकिन प्रशासन में इस बात को स्वीकार नहीं किया और रविवार सुबह मार्केट को तोड़ने का काम शुरू कर दिया. 

सामान दुकान से बाहर निकाला
हालांकि दुकानदारों को पुलिस की ओर से पहले ही यह चेतावनी दे दी गई थी. मार्केट को जल्दी तोड़ा जाएगा और शनिवार को भी है जानकारी दी गई थी, जिसके बाद ज्यादातर दुकानदारों ने शनिवार रात को ही दुकान खाली कर दी थी. कुछ सामान दुकानों में रह गया था, जिसे निकाला जा रहा है.  दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन की ये कार्रवाई सही नहीं है, क्योंकि उन्हें पहले दूसरी जगह पर जमीन दे दी जाती है.  उसके बाद में खुद जगह को खाली कर देते हैं,लेकिन प्रशासन ने इस बात का इंतजार नहीं किया. 

ये भी पढ़ें- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम बना फिटनेस हब, 'संडे ऑन साइकिल' में बढ़-चढ़कर शामिल हुए युवा

आधे दामों में बेच रहे हैं सामान
बुलडोजर कार्रवाई के बीच दुकानदार अपने सामान को सड़कों पर रख रहे हैं और उन्हें सस्ते दामों पर बेच रहे हैं. दुकानदारों कहना है कि उनके पास सामान रखने की जगह नहीं है. इसलिए वह मजबूरी में अपने सामान को आधे दामों पर बेच रहे हैं. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Input- VIJAY RANA

TAGS

;