Haryana News: सांसदों के कामों देरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, नायब सैनी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2869523

Haryana News: सांसदों के कामों देरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, नायब सैनी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

हरियाणा के सीएम बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों के बीच हरियाणा के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. सीएम ने छह सांसदों से भी मुलाकात की.

Haryana News: सांसदों के कामों देरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, नायब सैनी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों के बीच हरियाणा के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. सीएम ने छह सांसदों से भी मुलाकात की. इन सांसदों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, डॉ. रेखा शर्मा और भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा शामिल थे. इस दौरान सीएम ने सांसदों से कहा है कि वे विकास कार्यों के प्रस्ताव दें, जिन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंहरियाणा में लिंगानुपात पहुंचा 907, ट्रांसजेंडर करेंगे बेटियों के जन्म का जश्न

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सांसदों के कार्यों में कोई भी रुकावट या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि सांसदों के कामों को टाला गया तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुमुख्यमंत्री के इस कड़े रुख को 2029 के चुनावों की तैयारी से भी जोड़ा जा रहा है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;