Trending Photos
Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों के बीच हरियाणा के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. सीएम ने छह सांसदों से भी मुलाकात की. इन सांसदों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, डॉ. रेखा शर्मा और भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा शामिल थे. इस दौरान सीएम ने सांसदों से कहा है कि वे विकास कार्यों के प्रस्ताव दें, जिन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में लिंगानुपात पहुंचा 907, ट्रांसजेंडर करेंगे बेटियों के जन्म का जश्न
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सांसदों के कार्यों में कोई भी रुकावट या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि सांसदों के कामों को टाला गया तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुमुख्यमंत्री के इस कड़े रुख को 2029 के चुनावों की तैयारी से भी जोड़ा जा रहा है.