Nuh Accident: हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया, जहां एक ट्रक और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गए. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Haryana Accident: हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में दिल्ली अलवर रोड़ पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. गांव रावली के निकट एक ट्रक और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गए. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ तहसील के गांव पाटा कोलानी के निवासी बताए जा रहे हैं.
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ते हुए पिकअप से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई. लगातार एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में कुल 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग फिरोजपुर झिरका खंड के गांव महू चोपड़ा में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसे मिट्टी देने के लिए आए थे. अब वे वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी वे दिल्ली अलवर रोड़ पर गांव रावली के पास पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: वियतनाम जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खामी के चलते लौटी दिल्ली
टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे चले गए. जैसे ही घायलों को पिकअप से बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. हादसे वाली जगह पर एंबुलेंस की लाइन लग गई थी. लगातार एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी रही. फिरोजपुर झिरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अलवर के अस्पताल में रेफर किया गया है. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के अनुसार, मदीना, रूसतम, सकील, वकीला और मुबीना सहित सभी घायलों को चोटें आई हैं. वहीं घायलों में सुबानी, रूसतम और सुफेदी की हालत गंभीर बनी हुई है. परिवार के लोग इन घायलों को अलवर के अस्पताल लेकर गए हैं.
Input: ANIL MOHANIA