Haryana News: जींद में कंप्रेसर फटने से दुकानदार की मौत, टायर फंक्चर की दुकान में हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2834265

Haryana News: जींद में कंप्रेसर फटने से दुकानदार की मौत, टायर फंक्चर की दुकान में हुआ हादसा

Haryana News: नरवाना में मोटरसाइकिल रिपेयरिंद की दुकान पर कंप्रेसर फटने से धमाका हुआ, जिससे दुकानदार की मौत हो गया. कंप्रेसर में हवा इतनी ज्यादा हो गई थी कि वह फट गया. 

Haryana News: जींद में कंप्रेसर फटने से दुकानदार की मौत, टायर फंक्चर की दुकान में हुआ हादसा

Jind News: जींद के नरवाना के ढकाल रोड मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर हवा भरने के कंप्रेसर फटने से धमाका हुआ, जिसमें दुकानदार की मौके पर मौत हो गई. बलास्ट की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार बाहर आ गए और घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है. 

परिजन ने बताया कि अभिषेक सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचा. दुकान खोलने के बाद हवा के लिए कंप्रेसर टंकी को चालू कर दिया, ताकि इसमें हवा भर सके. टंकी में पहले से ही हवा ज्यादा थी और प्रेशर बढ़ने के कारण टंकी में ब्लास्ट हो गया. अभिषेक दुकान के अंदर ही था. ब्लास्ट से लोहे की टंकी के टुकड़े सीधे अभिषेक को जाकर लगे. इसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया. टंकी के ऊपर का लोहे का हिस्सा अभिषेक की गर्दन पर जा लगा और उसकी गर्दन आधी कट गई. इस कारण मौके पर ही मौत हो गई. 

गांव के सरपंच अनिल कुंडू ने बताया कि अभिषेक की मौत से गांव में मातम छा गया. बता दें कि मृतक अभिषेक अविवाहित था. पिछ्ले 6 महीने से अभिषेक दुकान पर काम कर रहा था. अभिषेक घर का अकेला ही कमाने वाला था. 

ये भी पढ़ें: हरनौली पेट्रोल पंप पर कांवड़ियों की गाड़ी पर हमला, खेत में कूदकर बचाई जान

Input: गुलशन चावला

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;