Nayab Singh Saini: सोमवार को हरियाणा के CM नायब सैनी ने एक अहम कार्यक्रम में हजारों परिवारों को उनके घर और प्लॉट से जुड़ी दस्तावेजी सौगात दी. सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज शहरी और ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत जिन लोगों को दस्तावेज दिए जा रहे हैं.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के CM नायब सैनी ने सोमवार को एक अहम कार्यक्रम में हजारों परिवारों को उनके घर और प्लॉट से जुड़ी दस्तावेजी सौगात दी. CM ने इस अवसर को सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला क्षण बताया. सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज शहरी और ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत जिन लोगों को दस्तावेज दिए जा रहे हैं. उनके जीवन का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो सपना इन परिवारों ने वर्षों से देखा था. वह अब साकार हो रहा है. मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं.
महिलाएं बन रही मकान की मालकिन
सीएम नायब सैनी ने ऑडिटोरियम में मौजूद लाभार्थियों के साथ मंच से खड़े होकर सेल्फी भी ली और इसे यादगार पल बताया. ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत 58 गांवों के 3884 परिवारों को प्लॉट आवंटन पत्र दिए गए, जबकि शहरी आवास योजना के तहत अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र भी बांटे गए. सीएम ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन सरकार मिलकर हर गरीब को उसका हक दिलाने का काम कर रही है. मकान और प्लॉट का आवंटन पत्र केवल कागज नहीं, बल्कि आपके सपनों का दस्तावेज है. इस मौके पर सीएम ने बताया कि महिलाओं को संपत्ति में अधिकार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. हमारी बहनें अब प्लॉट और मकान की मालिकन बन रही हैं, यह समाजिक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम है.
बताया इन योजनाओं के बारे में
मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कई जन-कल्याणकारी योजनाओं का के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 59,150 मकान और शहरी क्षेत्रों में 77,900 मकान बनाकर दिए जा चुके हैं. जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं. चिरायु और आयुष्मान योजना से लाखों लोग मुफ्त इलाज का लाभ उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना के तहत 26,000 से अधिक घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. हर घर शौचालय, उज्ज्वला योजना, और 500 रुपये में गैस सिलेंडर जैसी योजनाएं गरीबों के जीवन को आसान बना रही हैं.
ये भी पढ़ें- BJP के किसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहा चुनाव आयोग: सौरभ भारद्वाज
सीएम ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश में राज किया, लेकिन गरीब की स्थिति नहीं बदली. पूर्ववर्ती सरकारों में माताएं-बहनें मटके से पानी लाती थीं, आज उन्हें गैस, पानी, शौचालय और मकान मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि खाता तो खुल गया पर पैसे कौन डालेगा? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आकर गरीबों के जनधन खातों की सच्चाई देखें लोग अब खुद उसमें सेविंग कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि अब योजनाओं का लाभ सीधे व्यक्ति तक पहुंच रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में 100 रुपये भेजने पर गरीब को पूरे 100 रुपये मिलते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 22 लाख लोगों ने 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की चिकित्सा सुविधा आयुष्मान और चिरायु कार्ड के माध्यम से मिली है.
Input- VIJAY RANA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!