Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव आयोग की भूमिका पर संदेह किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को ठोस तथ्यों के साथ पेश किया है, जिसमें कई ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनके खिलाफ 10-10 वोट गिने गए हैं.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को पार्षद संजय बड़वासनी के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संजय बड़वासनी 24 सूत्रीय घोषणा पत्र को लागू करवाने के लिए सोनीपत से रथ यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी योजना पंचकूला जाकर सरकार को ज्ञापन सौंपने की है.
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव आयोग की भूमिका पर संदेह किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को ठोस तथ्यों के साथ पेश किया है, जिसमें कई ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनके खिलाफ 10-10 वोट गिने गए हैं. हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सिर्फ चुनाव आयोग का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे लोकतंत्र और संविधान की व्यवस्था का प्रश्न है.
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया जाए. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में चुनाव आयोग ने भाजपा की मदद करने के लिए हर प्रकार की सीमा लांघ दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कई बार चुनाव की तारीखें भी बदलने का काम किया है. हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका में होना चाहिए था, लेकिन वह भाजपा की सहायक भूमिका में नजर आया है. राहुल गांधी के हवाले से उन्होंने बताया कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच केवल 22000 वोटों का अंतर रहा है, जिससे चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ें: लापता उपराष्ट्रपति! कपिल सिब्बल के बयान का कांग्रेस MLA का समर्थन, शाह से मांगा जवाब
इसको लेकर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीपेंद्र हुड्डा के सवालों का जवाब देते हुए वार किया. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा पहले अपने पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल का हिसाब दें. उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा लोगों में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं और इसके सरगना राहुल गांधी है, जो खुद सारा झूठ बोलते हैं. साथ ही सीएम ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि वह स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जरूर की जाएगी.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!