Haryana News: हरियाणा में युवाओं को मिला सरकारी सेवा का तोहफा, सीएम सैनी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2864702

Haryana News: हरियाणा में युवाओं को मिला सरकारी सेवा का तोहफा, सीएम सैनी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

CM Nayab Singh Saini: सीएम नायब सिंह सैनी ने इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रुप डी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. साथ ही अपने संबोधन कहा कि मैं आप सब को और आपके माता पिता को बधाई दी.

Haryana News: हरियाणा में युवाओं को मिला सरकारी सेवा का तोहफा, सीएम सैनी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Haryana News: हरियणा के सीएम नायब सिंह सैनी शनिवार को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा नेता बंतो कटारिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस मौके सीएम ने ग्रुप डी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.‌ 

सीएम ने सभी को दी बधाई
सीएम ने अपने संबोधन कहा कि मैं आप सब को और आपके माता पिता को बधाई देता हूं. यह हर्ष और गौरव का विषय है कि आज माता मनसा देवी की पवित्र धरती पर हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. यह कार्यक्रम प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करेगा.‌ आज आपकी नई शुरुआत है. यह जीवन का एक अगला पड़ाव है. हमें ऐसे ही आगे बढ़ते रहना है. मैं आप सब तो इस नई जिम्मेदारी के बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. आज आप सरकार के सिस्टम में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी मात्र नौकरी नहीं होती. यह मातृभूमि की सेवा होती है. यह हमें पहचान देने वाले समाज की सेवा होती है. आपकी निष्ठा, आपकी कार्यशैली हरियाणा की प्रशासनिक व्यवस्था को तय करेगी. 

सरकार ने इतने लाख युवाओं को HKRN के माध्यम से स्थायी सुरक्षा दी है
सैनी ने कहा कि आज हरियाणा विकास के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इसमें कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की अहम भूमिका है. उन्होंने “टीम भावना” से काम करने की सलाह देते हुए कहा कि हमारी भूमिका 'साहब' की नहीं, बल्कि राष्ट्र के सेवक की होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 1.20 लाख युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से स्थायी सुरक्षा दी है, जिससे वे 60 वर्ष की आयु तक सेवा में बने रह सकें.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा थाली का जायका!, रसोई के स्वाद का असर अब जेब पर

योजनाओं को जमीन पर करेंगे लागू
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाई और नौकरी को लेकर भ्रम फैलाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया, शपथ बाद में ली.
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपेक्षा जताई कि वे जनसेवा को अपना ध्येय बनाएंगे और सरकार की योजनाओं को जमीन पर ईमानदारी से लागू करेंगे.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;