कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार नोटिस भेजा है. राज्य चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाने को लेकर 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है.
Trending Photos
Haryana News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार नोटिस भेजा है. राज्य चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाने को लेकर 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है. उन्हें वोटर लिस्ट से संबंधित दस्तावेज और हस्ताक्षरित बयान देने को कहा गया है.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे हस्ताक्षरित घोषणा/शपथ दस (10) दिनों के भीतर कार्यालय को वापस कर दें, ताकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके.
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हरियाणा की एक विधानसभा में एक लाख वोट बढ़ गए हैं, जो कि चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें: वोट चोरी मुद्दे पर हुड्डा ने EC से मांगा जवाब, CM सैनी बोले- पहले अपने पिता...
बता दें कि 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं. बीजेपी ने 39.94% वोट तो कांग्रेस ने 39.09% वोट मिले थे और पार्टियों के बीच वोटों का अंतर बहुत कम था.
भाजपा ने 5548800 वोट और कांग्रेस ने 5430602 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस ने 8 विधानसभा सीटों पर 6 हजार वोटों के कम अंतर से हार का सामना किया. इनमें उचाना कलां, चरखी दादरी, होडल, सफीदो, घरौंडा, असंध, राई और खरखौदा शामिल हैं. खासकर उचाना कलां सीट पर कांग्रेस महज 32 वोटों से हारी थी. वहीं निर्दलीयों ने 1617249 वोट लेकर 3 सीटें जीतीं और इनेलो ने 575192 वोट पाकर 2 सीटें जीतीं.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!