Karnal News: सरकार खाद वितरण में पोर्टल व्यवस्था लागू करना चाहती है, जिससे किसानों को और अधिक परेशानी होगी. इस व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और किसानों को सीधा खाद उपलब्ध करवाया जाए. इसको लेकर किसानों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है.
Trending Photos
Karnal News: हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर करनाल में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. किसान सेक्टर-12 स्थित सुपर मॉल के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए रोष मार्च निकाला और जिला सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने 20 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 1 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा.
प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. सरकार खाद वितरण में पोर्टल व्यवस्था लागू करना चाहती है, जिससे किसानों को और अधिक परेशानी होगी. इस व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और किसानों को सीधा खाद उपलब्ध करवाया जाए. साथ ही धान की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू की जाए, जिससे कि किसानों को परेशानी न हो.
किसान नेताओं ने फिजी वायरस से हुए धान की फसल के नुकसान पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को तुरंत वैज्ञानिकों की एक टीम गठित करनी चाहिए, जो इस वायरस का स्थायी समाधान निकाले. साथ ही नुकसान के एवज में किसानों को प्रति एकड़ 60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए.
किसानों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कि वह किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. खाद लेने के लिए किसानों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं और कई जगह तो उन्हें सिर्फ दो-दो कट्टे खाद दिए जा रहे हैं. किसानों ने कहा कि इतने कम खाद से उनकी फसलें नहीं चलेगी. सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं और उसका उद्देश्य किसानों को खत्म करना है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में फिर शुरू होगा फ्री इलाज, जानें मामला
किसानों ने स्पष्ट किया कि वे अभी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन अगर सरकार ने 20 दिन के भीतर समाधान नहीं किया तो 1 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. इसके लिए प्रदेशभर के किसानों को कुरुक्षेत्र बुलाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि इस बार आंदोलन लंबा चलेगा और सरकार को झुकना ही पड़ेगा.
INPUT: KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!