Karnal News: करनाल में पुलिस ने एक फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. पुलिस ने राकेश और भगत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. राकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो लगाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी.
Trending Photos
Karnal New: करनाल से एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. दरअसल, पुलिस ने राकेश और भगत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी खुद को बहुत समझदार समझ रहे थे. बता दें कि CET एग्जाम के दौरान एक यवुक ने खुद की जगह अपने दोस्त को पेपर देने के लिए भेज दिया था. इन दोनों में पैसे को लेकर भी पहले ही बात हो गई थी. इतना ही नहीं डॉक्यूमेंट में भी कुछ चीजों को गलत लगा दिया था.
क्या है पूरा मामला?
जांच में सामने आया कि राकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो लगाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी. पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया. जब एडमिट कार्ड की जांच की गई तो उसमें राकेश की जगह किसी अन्य युवक का फोटो लगा मिला. पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर है, इसलिए उसने किसी और युवक को पैसे देकर पेपर दिलवाने की योजना बनाई थी. एडमिट कार्ड पर उसी युवक की फोटो लगाई गई थी. योजना के अनुसार, वह युवक उसकी जगह परीक्षा देने आने वाला था. इसके लिए पैसों की भी बातचीत हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह पहुंचा ही नहीं. ऐसे में राकेश खुद ही सेंटर पहुंच गया और पकड़ में आ गया.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले BJP ने कराई झुग्गियों की रेकी और अब चलवा रही बुलडोजर: देवेंद्र यादव
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामला की जानकारी करनाल पुलिस को मिलते ही पुलिस पुछताछ करने लगती है. साथ ही पुलिस जब तलाशी लेना शुरू कर देती है तो पता लगता है कि यहां तो खेल ही कुछ दूसरा है. दोनों ही आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी को पेपर के दौरान और दूसरे को कैथल से गिरफ्तार किया गया है. आज जहां पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. बता दे कि इनमें से एक आरोपी RS स्कूल के एग्जामिनेशन सेंटर में पेपर देने के लिए आया था तो दूसरे को कैथल से गिरफ्तार किया गया है.
Input- KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!