Haryana News: राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, मिली 40 दिन की पैरोल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2867889

Haryana News: राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, मिली 40 दिन की पैरोल

रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद बाबा राम रहीम 40 दिन के पैरोल पर बाहर आ गए हैं. मंगलवार सुबह सात बजे, हनीप्रीत, सिरसा डेरे के चेयरमैन दान सिंह, डॉ. आरके नैन और शरणदीप सिंह सिटू दो गाड़ियों के साथ रोहतक पहुंचे और राम रहीम को लेकर सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गए.

Haryana News: राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, मिली 40 दिन की पैरोल

Haryana News: रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद बाबा राम रहीम 40 दिन के पैरोल पर बाहर आ गए हैं. मंगलवार सुबह सात बजे, हनीप्रीत, सिरसा डेरे के चेयरमैन दान सिंह, डॉ. आरके नैन और शरणदीप सिंह सिटू दो गाड़ियों के साथ रोहतक पहुंचे और राम रहीम को लेकर सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गए. यह रिहाई उस समय हुई है जब बाबा राम रहीम का जन्मदिन 15 अगस्त को आने वाला है।. 

2017 से काट रहा है सजा 
सूत्रों के अनुसार, सिरसा डेरे में रक्षाबंधन के बाद बाबा राम रहीम का जन्मदिन मनाया जाएगा. यह आयोजन उनके अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि बाबा राम रहीम की लोकप्रियता उनके अनुयायियों के बीच बहुत अधिक है. साध्वी यौन उत्पीड़न केस में आरोप सिद्ध होने के बाद से बाबा राम रहीम 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. जेल से बाहर निकलने की यह पहली बार नहीं है, बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में चुनावों के आसपास उन्हें पैरोल और फरलो मिलते रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में होगी लगातार बारिश, चलेगी ठंडी हवा, IMD ने जारी किया अलर्ट

10 अप्रैल को हुई थी राम रहीम की पिछली रिहाई 
बाबा राम रहीम की पिछली रिहाई 10 अप्रैल को 21 दिन की फरलो पर हुई थी, जो उन्होंने सिरसा डेरे में ही बिताई थी. जेल में एक निश्चित समय बिताने और व्यवहार के आधार पर पैरोल और फरलो की प्रक्रिया अदालत में शुरू की जाती है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पैरोल की अवधि सजा में नहीं जोड़ी जाती है, जबकि फरलो की अवधि सजा में जोड़ दी जाती है. 

14वीं बार जेल से बाहर आएगा राम रहीम
2025 में बाबा राम रहीम तीसरी बार जेल से बाहर आए हैं. फरवरी और अप्रैल में उन्हें 21-21 दिन की फरलो मिल चुकी है. इस प्रकार, 2017 से अब तक यह उनकी 14वीं बार है जब उन्हें पैरोल या फरलो मिली है. 

TAGS

;