Haryana News: हरियाणा की पहलवान और कांग्रेस नेता रजिया बानो पर दिल्ली में जानलेवा हमला, वारदात CCTV में कैद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2848468

Haryana News: हरियाणा की पहलवान और कांग्रेस नेता रजिया बानो पर दिल्ली में जानलेवा हमला, वारदात CCTV में कैद

Haryana News: रजिया बानो ने बताया कि वे शनिवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली के उत्तम नगर के एक बाजार में किसी निजी कार्य से गई थीं. इसी दौरान एक युवक, जिसका नाम अंकित बताया गया है, उनकी स्कूटी साइड में खड़ी करने को लेकर उनसे कहासुनी करने लगा.

Haryana News: हरियाणा की पहलवान और कांग्रेस नेता रजिया बानो पर दिल्ली में जानलेवा हमला, वारदात CCTV में कैद

Haryana News: हरियाणा के नूंह की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रजिया बानो पर दिल्ली के उत्तम नगर में 19 जुलाई को एक जानलेवा हमला हुआ. यह घटना एक स्कूटी सवार युवक द्वारा की गई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे घटना की गंभीरता का पता चलता है.

रजिया बानो ने बताया कि वे शनिवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली के उत्तम नगर के एक बाजार में किसी निजी कार्य से गई थीं. इसी दौरान एक युवक, जिसका नाम अंकित बताया गया है, उनकी स्कूटी साइड में खड़ी करने को लेकर उनसे कहासुनी करने लगा. विवाद बढ़ने पर युवक ने रजिया पर अश्लील टिप्पणियां की, जिसका उन्होंने विरोध किया. इस गुस्से में आकर अंकित ने अपनी स्कूटी की डिग्गी से धारदार हथियार निकालकर रजिया पर हमला करने की कोशिश की.

चाकू निकालने के बावजूद रजिया बानो ने भयभीत नहीं हुईं. उन्होंने युवक से तर्क-वितर्क जारी रखा, जबकि आसपास के लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने फौरन हस्तक्षेप किया और हमलावर को पकड़ लिया. इस दौरान एक व्यक्ति ने युवक से हथियार छीनकर उसकी पिटाई की, जिसके बाद भीड़ ने उसे घेर लिया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.

रजिया बानो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रजिया ने इस घटना के बाद दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. रजिया बानो ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. एक छोटे से विवाद पर दिनदहाड़े चाकू निकाल लेना यह दर्शाता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके साथ हुई घटना नहीं है, बल्कि दिल्ली में हर दिन महिलाएं ऐसी असुरक्षा का सामना करती हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana News: कांग्रेस विधायक का दिग्विजय चौटाला पर हमला, बोले- मैं किसी का चेला नहीं

रजिया ने दिल्ली पुलिस और सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस हमले के पीछे साजिश की आशंका भी जताई है. रजिया बानो नूंह जिले की निवासी हैं और नूंह में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष होने के साथ-साथ एक पहलवान और ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हैं. वे नूंह में सक्रिय रूप से कांग्रेस संगठन के लिए काम कर रही हैं. हाल ही में सपा सांसद इकरा हसन से जुड़े एक विवाद को शांत कराने में उनकी भूमिका की चर्चा हुई थी, जिसके बाद वे सुर्खियों में आई थीं.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;