Panipat News: आपातकाल में भारतीय संविधान की हत्या नहीं, बल्कि मौलिक अधिकारों का हनन हुआ: कंवरपाल गुर्जर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2816262

Panipat News: आपातकाल में भारतीय संविधान की हत्या नहीं, बल्कि मौलिक अधिकारों का हनन हुआ: कंवरपाल गुर्जर

संविधान हत्या दिवस के अवसर पर पानीपत के स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह परिसर में जिला स्तरीय प्रैसवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Panipat News: आपातकाल में भारतीय संविधान की हत्या नहीं, बल्कि मौलिक अधिकारों का हनन हुआ: कंवरपाल गुर्जर

Panipat News: संविधान हत्या दिवस के अवसर पर पानीपत के स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह परिसर में जिला स्तरीय प्रैसवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आपातकाल में भारतीय संविधान की हत्या ही नहीं की गई, बल्कि लोगों के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया गया. 

पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आपातकाल देशवासियों को याद दिलाता है कि आपातकाल के दौरान किस प्रकार संविधान की हत्या की गई और देश भक्त नेताओं और नागरिकों को आपातकाल में कैसी-कैसी घोर पीड़ाओं को झेलना पड़ा. देश के इस दमनकारी कदम को भारतीय इतिहास के काले अध्याय के रूप में युगो-युगो तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 की अर्धरात्रि को स्वतंत्रता सेनानियों के स्वतंत्र भारत के बलिदानों और लोकतांत्रिक कल्पनाओं को रोंदते हुए तत्कालिन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की सरकार ने आपातकाल लागू किया था और देशभक्त स्वाभीमानी नेताओं को जेलों में ठुसने का काम किया गया. जहां पूरे भारत में देशभक्त नागरिकों और जनसंघ के नेताओं को जेलों में डालकर अनेक यातनाएं दी गई. हरियाणा प्रदेश के भी अनेक नेताओं ने आपातकाल की पीड़ाएं झेली हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान कई मीडिया संस्थानों को भी खबर प्रकाशित करनी होती थी तो वह भी सरकार से पूछ कर ही प्रकाशित होती थी. उन्होंने कहा कि संजय गांधी जब युवा प्रदेश अध्यक्ष थे तब उन्होंने भी अपनी मनमानी कर देश के लोगों पर आपातकाल जैसी स्थिति को पैदा किया कर पाल ने कहा कि संजय गांधी ने भी पूरे देश में अपनी मनमानी की क्योंकि इंदिरा गांधी उसे समय देश की प्रधानमंत्री थी.

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में बिजली टैरिफ में सुधार, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत: अनिल विज

वहीं कांग्रेस द्वारा भाजपा पर हमेशा सही संविधान को खत्म करने का आरोप लगाते रहे इस पर पत्रकारों के जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर संविधान को खत्म करने का काम किया तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया भाजपा ने हमेशा से ही संविधान की रक्षा की ओर संविधान के अनुरूपी कम कर रही है. 

INPUT: RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;