Haryana Weather Update: हरियाणा में तीन दिनों के मानसून ब्रेक के बाद आज रात से एक बार फिर से अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि हरियाणा के अधिकतर इलाकों में मानसूनी हवाएं आज रात से फिर से सक्रिय हो जाएंगी, हालांकि उत्तरी हरियाणा में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए किसानों को कीट पतंग से अपनी फसलों की निगरानी और बचाव करना होगा. आपको बता दें कि 3 दिन के मानसून ब्रेक के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन आज रात की बारिश के बाद मौसम फिर से सुहावना हो जाएगा.
22 जुलाई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. सुबह के समय में मौसम ठंडा रहेगा, जबकि दिन में तापमान में वृद्धि हो सकती है.
वहीं 23 जुलाई को तापमान में वृद्धि हो सकती है. यह दिन गर्मी भरा रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दिन बारिश के आसार कम है.
24 जुलाई को हरियाणा के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है. इस दिन मौसम में ठंडक महसूस की जाएगी.
25 जुलाई को मौसम में फिर से बदलाव आएगा. सुबह के समय में हल्की धूप रहेगी, लेकिन दोपहर बाद बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस दिन का मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 26 जुलाई को हरियाणा में मौसम सामान्य रहेगा. दिन में धूप और शाम को ठंडी हवा चलने की संभावना है. कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.
27 जुलाई को तापमान फिर से बढ़ सकता है. इस दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. 28 जुलाई को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. दिन में बारिश और ठंडी हवा चलने की संभावना है.