Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम सुहावना हो गया है. आज प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है, जिसमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल शामिल है. ऐसे में आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन दिन तक बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और कई जिलों झमाझम बारिश होगी. IMD की मानें तो जन्माष्टमी के बाद बारिश कम होगी. मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में बारिश का येलो अलर्ट है.
वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं 16 अगस्त को अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का अलर्ट जारी है.
17 अगस्त को अधिकतर जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
18 अगस्त को हरियाणा में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. इस दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता. ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
19 अगस्त को मौसम में धूप और बादल का मिश्रण देखने को मिलेगा. दिन के समय अधिकतम तापमान 31 और रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
20 अगस्त को हरियाणा में मौसम में स्थिरता बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.