Haryana Weather Update: हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में आज हुई बारिश ने मौसम का मूड बिल्कुल बदल दिया है. दोपहर बाद तेज बारिश से लागों को गर्मी से राहत मिली. ऐसे में आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि फिलहाल बुधवार यानी कि 18 जून तक इसी तरह के मौसम के बने रहने के आसार हैं. 19 जून और 20 जून को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, मगर कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. वहीं 21 जून से फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि किसानों के लिए आज की बारिश फायदेमंद रहेगी.
18 जून को हरियाणा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दिन प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत होगी. पश्चिमी विक्षोभ के संक्रिय होने के चलते बारिशों का दौर शुरू होगा. 19 जून को हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यह बारिश गर्मी से राहत प्रदान कर सकती है. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए हल्के बादलों की मौजूदगी की भी सूचना दी है.
20 जून को तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यह दिन बाहर घूमने के लिए उपयुक्त रहेगा. 21 जून को हरियाणा में बादलों की छाया रहने की उम्मीद है. इस दिन तापमान में स्थिरता देखने को मिलेगी. हालांकि, बारिश की संभावना कम है.
22 जून को मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. कुछ क्षेत्रों में फिर से बारिश की संभावना है और तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है. 23 जून को हरियाणा में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. अधिकतम तापमान फिर से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
24 जून को हरियाणा में मौसम का एक नया चरण शुरू हो सकता है. इस दिन बारिश की संभावना फिर से बढ़ सकती है. इस दिन प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. यह बारिश किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है और फसल की अच्छी पैदावार में मदद कर सकती है.