Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम में इस सप्ताह कई बदलाव देखने को मिलेंगे. प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने से कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.
चंडीगढ़ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने हरियाणा में बुधवार को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार सुबह से प्रदेश के 7 जिलों में बारिश जारी है. ऐसे में जींद और पलवल में तेज बारिश हुई, पानीपत, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में बूंदाबांदी देखने को मिली. वहीं फरीदाबाद और सोनीपत में अब भी बारिश जारी है.
मौसम विभाग ने 14 जिले, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर, अंबाला, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र में हलकी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वहीं, हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष की मानें तो 25 जुलाई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चलेंगी.
24 जुलाई को हरियाणा के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 25 जुलाई को प्रदेश में ठंडी हवा चलने की संभावना है. यह मौसम के बदलाव के कारण होगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
26 जुलाई को हरियाणा में धूप और गर्मी का अनुभव होगा. दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस दिन कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसी के चलते 27 जुलाई को आसमान में बादल छाने की संभावना है. हालांकि बारिश की कोई संभावना कम होगी. इस दिन तेज हवाएं चलेगी और आंधी के भी आसार है.
28 जुलाई को हरियाणा में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी चलने की संभावना जताई गई है. 29 जुलाई को मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है. तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
30 जुलाई को हरियाणा में हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है. यह मौसम का एक सामान्य रूप है, जिसमें दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 31 जुलाई को हरियाणा में मौसम में स्थिरता देखने को मिलेगी. तापमान सामान्य रहेगा और बारिश की संभावना कम रहेगी.