Haryana Rain: रक्षाबंधन पर हुई मूसलाधार बारिश से हरियाणा के 10 जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हो गया. जहां गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, पलवल, झज्जर, जींद, महेंद्रगढ़ के नारनौल और चरखी दादरी में जगह-जगह पानी भर गया. कहीं कमर तक पानी भर गया तो आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे-19 पूरी पर जलमग्न हो गया. देखें तस्वीरें.
सबसे खराब जलभराव फरीदाबाद और सोनीपत में देखने को मिले, जहां बाढ़ जैसे हालात बन गए. सोनीपत में अंडरपास झील बन गया, सड़कों पर वाहन डूब गए और दुकानों के अंदर तक बारिश का पानी घुस गया.
सोनीपत में पुरखास-गोहाना रोड पर घुटनों तक पानी भर गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हरियाणा रोडवेज बस को रूट बदलने को कहा, जिससे कि किसी तरह का कोई अनहोनी न हो जाए.
सोनीपत में कई जगह सड़कों पर 2-3 फुट तक पानी भर गया. इलाके में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए. वहीं एक जगह शख्स अपने 2 बच्चों में से एक को गोद और दूसरे को कंधे पर बैठा लिया, उसकी पत्नी तीसरे बच्चे को गोद में लेकर पीछे चलती हुई नजर आईं.
वहीं रक्षाबंधन के कारण फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ नजर आई. हालांकि तेज बारिश से हुए जलभराव के कारण लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा.
पलवल के गांव कुमरेहडा से मालूका जाने वाली सड़क पर मुख्य नहर का पुल टूट गया. इसके टूटने से आने जाने-वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
फरीदाबाद में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे-19 जलमग्न हो गया. इस दौरान पानी ज्यादा होने की वजह से गाड़ियां बीच रास्ते में ही बंद हो रही थी, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.