GK Question And Answer: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में करेंट अफेयर्स से सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इस विषय से सवाल पूछ कर टिचर छात्रों की जागरुकता को देखना चाहता है. वह ये देखना चाहता है कि छात्रों को देश-दुनिया के बारे में कितना नॉलेज है.
Trending Photos
General Knowledge: आज के समय में किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए क्विज के सवाल वरदान साबित हो रहा हैं. इन सवालों के माध्यम से छात्रों को काफी कुछ पता चल जाता है, चाहे वो देश-दुनिया में हो रही घटना हो या किसी राज्य से जुड़ी को जानकारी. करेंट अफेयर्स से अपडेट रहने से छात्रों की काफी नॉलेज बढ़ती है और वह समाज में किसी भी विषय पर अच्छी तरह से बोल पाते हैं. क्विज के सवालों को सबसे छात्र इंटरनेट पर सर्च करते हैं. यहां छात्रों को हर तरह के सावलों के जवाब आसानी से मिल जाते हैं.
सवाल1: हरियाणा के किस जिले में स्थित है ताजमहल?
जवाब: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर मे स्थित ताजमहल जैसा दिखने वाला मकबरा है. इसे हरियाणा का ताजमहल कहा जाता है. इस मकबरा सूफी संत शेख चिल्ली का है और दारा इसे शिकोह ने बनवाया था.
सवाल2: पानीपत नगर को जिले का दर्जा कब मिला था?
जवाब: पानीपत नगर को 1 नवंबर, 1989 को जिले का दर्जा मिला था. इससे पहले, यह करनाल जिले का हिस्सा था.
सवाल3: हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की?
जवाब: हरियाणा सरकार ने 10+2+3 शिक्षा प्रणाली को 1985-86 में लागू किया था.
सवाल4: हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसीलें हैं?
जवाब: हरियाणा में वर्तमान में कुल 94 राजस्व तहसीलें हैं. इसके अलावा 50 उप-तहसीलें भी हैं.
ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा के किस महल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है?
सवाल5: हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है?
जवाब: हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई के लिए नलकूप (ट्यूबवेल) और स्प्रिंकलर सिंचाई हैं. रेतीले क्षेत्रों में पानी जल्दी रिस जाता है. यही कारण है कि स्प्रिंकलर सिंचाई अधिक उपयुक्त होती है, क्योंकि यह पानी को बर्बाद होने से बचाती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता