Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात गोली मारकर हत्या करने वाले युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजीपुर के लोगों ने सोमवार को अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया.
गाजीपुर गांव में एक को मारी दी गोली
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे यहां गाजीपुर गांव में एक हिंदू भाई है. उसे रात में जिहादियों ने गोली मार दी. वह गूजर समुदाय से था. यह घटना रात करीब 2 बजे हुई. समस्या यह थी कि ये लोग इलाके पर हावी थे, पैसा इकट्ठा कर रहे थे और अवैध कारोबार चला रहे थे. इस भाई ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि इस तरह का वर्चस्व नहीं चलने दिया जाएगा. इस वजह से उसे दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका नाम रोहित था. वह गाजीपुर का रहने वाला था और उसके पिता आसपास नहीं हैं. वह अपने मामा के साथ रहता था. उसके तीन भाई थे और वह सबसे बड़ा था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या
देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले पर ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल है. जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है. शुरुआती जांच में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई टीमें इस पर काम कर रही हैं.
एक अन्य प्रदर्शनकारी चौधरी करम सिंह रावत ने कहा कि यह दिल्ली पुलिस और प्रशासन का मामला है. अगर वे चाहते तो अब तक हमारे बच्चे को मारने वाले को गिरफ्तार कर सकते थे. हम इस वजह से पीड़ित हैं. रोहिंग्या से आए मुसलमान पैसे लेकर यहां बसे हैं. अगर वे चाहते तो पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हिंसा और खून-खराबा होगा. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सड़क जाम रहेगी. अभी तक हत्या के पीछे की वजह अज्ञात है और पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है.