Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2865152
photoDetails0hindi

Nepal Tour: IRCTC लाया सस्ते में इंटरनेशनल घूमने का मौका, नेपाल की इन सुंदर जगहों की करें सैर, जानें खर्च

Nepal Tour Package: नेपाल दक्षिण एशिया में एक स्थलरुद्ध देश है, जिसकी सीमा चीन और भारत से लगती है. यह हिमालय पर्वतमाला में स्थित है और दुनिया की दस सबसे ऊंची चोटियों में से आठ यहां स्थित हैं. नेपाल दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट और गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी का देश है. पर्वतारोहण और अन्य प्रकार के साहसिक पर्यटन तथा पारिस्थितिक पर्यटन पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण हैं. ऐसे में अगर आपको भी नेपाल की सैर करनी है तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं. 

Nepal Tour Package

1/5
Nepal Tour Package

Nepal Tour Package: नेपाल दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट और गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी का देश है. पर्वतारोहण और अन्य प्रकार के साहसिक पर्यटन तथा पारिस्थितिक पर्यटन पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण हैं. 

 

Nepal Tour

2/5
Nepal Tour

Nepal Tour: IRCTC के इस नेपाल टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. 

 

Nepal Tour Cost

3/5
Nepal Tour Cost

Nepal Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 46400 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 5 रात और 6 दिन का रहने वाला है. 

 

Nepal Visiting Places

4/5
Nepal Visiting Places

Nepal Visiting Places: इस टूर पैकेज में आपको काठमांडू, बौद्धनाथ स्तूप, पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, डेविल्स फॉल, गुप्तेश्वर महादेव गुफा जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

 

IRCTC Tour Package

5/5
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए  https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMO018 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

;