Nepal Tour Package: नेपाल अपने अद्भुत हिमालय के दृश्यों, विशेष रूप से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए प्रसिद्ध है. पर्वतारोहण के अलावा, नेपाल ट्रैकिंग, लुम्बिनी (बुद्ध की जन्मस्थली) जैसे आध्यात्मिक स्थलों और अपनी समृद्ध बौद्ध एवं हिंदू संस्कृतियों के लिए भी प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यहां वो मंदिर है जिसके दर्शन शिव ज्योर्तिलिंग के दर्शन के बाद जरूर किया जाता है. अगर आपको भी पहाड़, हिमालय की वादियों के मजा लेने हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
Nepal Tour Package: नेपाल अपने अद्भुत हिमालय के दृश्यों, विशेष रूप से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए प्रसिद्ध है. पर्वतारोहण के अलावा, नेपाल ट्रैकिंग, लुम्बिनी (बुद्ध की जन्मस्थली) जैसे आध्यात्मिक स्थलों और अपनी समृद्ध बौद्ध एवं हिंदू संस्कृतियों के लिए भी प्रसिद्ध है.
Nepal Tour: IRCTC के इस नेपाल टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Nepal Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 42000 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 5 रात और 6 दिन का रहने वाला है.
Nepal Visiting Places: इस टूर पैकेज में पशुपतिनाथ मंदिर, बौधनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, बुधनीलकंठ, मनोकामना मंदिर, सूर्योदय के समय हिमालय, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा समेत कई सुंदर जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO04 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.