Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2870110
photoDetails0hindi

South India Tour: तिरुपति-शिव ज्‍योतिर्लिंग समेत दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन, IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें किराया

South India Tour Package: दक्षिण भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भरतनाट्यम और कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्य और विशाल गोपुरमों से युक्त विशिष्ट मंदिर वास्तुकला शामिल है. यह इडली, डोसा और सांभर जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ केरल के खूबसूरत बैकवाटर और हरे-भरे प्राकृतिक दृश्यों के लिए भी प्रसिद्ध है. ऐसे में अगर आपको भी दक्षिण भारत के मंदिरों की सैर और प्रमुख शहरों की सैर करनी है तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं. 

South India Tour Package

1/5
South India Tour Package

South India Tour Package: दक्षिण भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भरतनाट्यम और कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्य और विशाल गोपुरमों से युक्त विशिष्ट मंदिर वास्तुकला शामिल है. यह इडली, डोसा और सांभर जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ केरल के खूबसूरत बैकवाटर और हरे-भरे प्राकृतिक दृश्यों के लिए भी प्रसिद्ध है. 

 

South India Tour

2/5
South India Tour

South India Tour: IRCTC के इस दक्षिण भारत टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. 

 

South India Tour Cost

3/5
South India Tour Cost

South India Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 24350 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 11 रात और 12 दिन का रहने वाला है. 

 

South India Visiting Places

4/5
South India Visiting Places

South India Visiting Places: इस टूर पैकेज में आपको रामेश्‍वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्‍याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा. 

 

IRCTC Tour Package

5/5
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए  https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG63 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.  

;