Sri Lanka Tour Package: राम रावण युद्ध, दानवों का संघर्ष मानव इतिहास में एक उल्लेखनीय घटना है. श्रीलंका, जो कभी शक्तिशाली सम्राट रावण की राजधानी था, उस प्रतिष्ठित युग की स्मृतियों को संजोए हुए है. जहां श्रीराम ने रावण का वध किया उस धरती की सैर का बेस्ट मौका है आपके पास. ऐसे में श्रीलंका में रामजी से जुड़े मंदिरों के दर्शन और ऐतिहासिक स्थल की सैर के लिए IRCTC बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
Sri Lanka Tour Package: श्रीलंका रामायण यात्रा एक सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा है जो महाकाव्य रामायण से जुड़े श्रीलंका के स्थानों पर केंद्रित है.
Sri Lanka Tour: IRCTC के इस श्रीलंका टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Sri Lanka Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 64500 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 6 रात और 7 दिन का रहने वाला है.
Sri Lanka Visiting Places: इस टूर पैकेज में आपको मनावरी और मुनीश्वरम मंदिर, थिरु कोनेश्वरम मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण पेरुमल मंदिर, रॉयल बॉटनिकल गार्डन, पेराडेनिया, कैंडी सांस्कृतिक शो, पवित्र दांत अवशेष का प्रतीक, रामबोडा श्री भक्त हनुमान मंदिर, चाय फैक्ट्री, गायत्री पीठम, सीता अम्मन मंदिर और ग्रेगरी झील, दिवुरुम्पोला मंदिर, पिन्नावाला हाथी अनाथालय, अंचमुगा अंजनेयार मंदिर और केलानिया बुद्ध मंदिर, कोलंबो जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SBO3 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.