Earthquake: हरियाणा के झज्जर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, घरों के बाहर निकले लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2875006

Earthquake: हरियाणा के झज्जर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, घरों के बाहर निकले लोग

Earthquake: हरियाणा के झज्जर में रविवार को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र बीड सुनारवाला गांव था और इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी.

Earthquake: हरियाणा के झज्जर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, घरों के बाहर निकले लोग

Haryana Earthquake: हरियाणा के झज्जर में रविवार को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र बीड सुनारवाला गांव था और इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी. 

झज्जर में भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अनुसार, इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

एक शख्स ने बताया कि वह घर पर  कुर्सी पर बैठा हुआ था, तभी उसे झटका महसूस हुआ. वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे तभी अचानक से झटका महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि झज्जर बार-बार भूकंप के झटकों का केंद्र बनता जा रहा है, जिले अब तक कई बार झटके महसूस किए जा चुके हैं. 

बता दें कि पिछले एक माह के अंतराल में 5वीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 11 जुलाई को भूकंप आया था और उसके एक दिन पहले यानी कि 10 जुलाई को एक दिन दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दिन पहले सुबह 9:04 बजे और फिर दूसरा झटका 9:06 पर महसूस किया गया था. वहीं 17 जुलाई को भी प्रदेश में  भूंकप आया था. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;