Karnal News: हनी ट्रैप में बुजुर्ग से 1.5 लाख की ठगी, पुलिस ने 60-65 रुपये के साथ 5 महिलाओं को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2685421

Karnal News: हनी ट्रैप में बुजुर्ग से 1.5 लाख की ठगी, पुलिस ने 60-65 रुपये के साथ 5 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Karnal Crime News: करनाल पुलिस ने हन्नी ट्रैप मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं एक बुजुर्ग का विडियो बनाकर  ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने इनके पास से 60 से 65 हजार और मोबाइल भी बरामद किया है.

Karnal news
Karnal news

Karnal News: करनाल पुलिस ने हन्नी ट्रैप मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में 3 महिलाओं को गिरफ्तार  किया था. पुलिस ने महिलाओं से 60 से 65 हजार और मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाई गई थी और ब्लैकमेल किया गया था. 

क्या है पूरा मामला?
करनाल सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज सलिंद्र कुमार ने बताया कि करनाल के रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग, जिनकी  कपड़े की दुकान थी. उन्हें 5 से 6 महिलाओं ने अपने जाल में फंसाया था. सराफा बाजार में बुजुर्ग की साड़ियों की दुकान है. बता दें कि रजनी नाम की महिला बुजुर्ग व्यक्ति को काफी समय से जानती थी, क्योंकि वह अक्सर दुकान से कपड़ा खरीदती रहती थी. बीते जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में रजनी ने दुकानदार से रिक्वेस्ट किया था कि उसकी जानकार की एक बेटी है उसे अपनी दुकान पर नौकरी दे दों. उस समय बुजुर्ग ने नो रिक्वायरमेंट की बात कहकर टाल दिया, लेकिन महिला दुकानदार के पीछे पड़ गई. बुजुर्ग ने उससे कहा भी था कि वह उसे दुकान पर भेज दे और हम उसका काम देख लेंगे, अगर ठीक लगा तो रख लेंगे, लेकिन महिला ने किराया न होने का बहाना बनाया और 1 फरवरी को बुजुर्ग को अपने घर पर सेक्टर-4 में बुला लिया. 

वहां पर बुजुर्ग को कमरे में बैठाया और उसे पानी दिया. पानी में कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिससे बुजुर्ग बेहोश हो गया. इसके बाद एक महिला अपने आधे कपड़े उतारकर बुजुर्ग के पास बैठ गई और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इतना करने के बाद महिलाओं ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मामले को रफा दफा करने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की गई, लेकिन बाद में 1.5 लाख में डील डन हुई थी. 30 हजार रुपए महिलाओं ने पहले ले लिए थे. 

ये भी पढ़ें- Haryana के किसानों को GST भरने में मिल सकती है छूट, CM ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

पुलिस ने इतने लोगों को किया गिरफ्तार 
इन सब से तंग आकर बुजुर्ग ने अपनी आप बीती पुलिस को बताई और 3 फरवरी को मामले की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद बीती 4 फरवरी को 3 महिलाओं को 50 हजार रुपए लेते हुए अरेस्ट कर लिया गया और 2 दिन के रिमांड पर लिया गया. फिर पुलिस पूछताछ की गई और उसके बाद 2 और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. महिलाओं के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसमें इन्होंने वीडियो बनाई थी. इस मामले में 1 या 2 महिलाएं और हैं उनको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

Input- KAMARJEET SINGh

;