Karnal News: सड़क के किनारे तड़प रहे युवक को महिला ने दी नई जिंदगी, CPR देकर बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2769346

Karnal News: सड़क के किनारे तड़प रहे युवक को महिला ने दी नई जिंदगी, CPR देकर बचाई जान

Haryana News: करनाल में सड़क के किनारे अंतिम सांस ले रहे युवक की जान एक महिला ने बचाई. युवक का एक्सीडेंट हुआ था. महिला मे जब युवक को देखा तो उसने सबसे पहले प्लस को चेक किया. फिर बिना देरी किए अपने हॉस्पिटल से मदद मांगकर  CPR शुरू कर दिया.

Karnal News: सड़क के किनारे तड़प रहे युवक को महिला ने दी नई जिंदगी, CPR देकर बचाई जान

Karnal News: करनाल से एक ममला सामने आया है, जहां अंतिम सांस ले रहे युवक की सड़क से निकल रही महिला अंकिता  ने जान बचाई. अंकिता ने बताया कल शाम को वह अपने घर से बेटे के साथ घूमने के निकली थी. तभी उसने देखा रोड के किनारे एक्सीडेंट में एक युवक जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके चारों तरफ काफी भीड़ थी. कुछ व्यक्ति वहां खड़े थे. उनसे मैने कहा मै मेडिकल लाइन से हुं, अगर आपको कोई हेल्प चाहिए तो में कर सकती हूं. जब मैने युवक की प्लस को चेक किया तो उसकी प्लस चल रही थी, लेकिन युवक बिल्कुल भी रिस्पांस नही कर रहा था. तभी मैने अपने हॉस्पिटल से मदद मांगकर युवक का CPR शुरू कर दिया, जिसके बाद युवक ने रिस्पांस किया. उसके बाद डायल112 पुलिस की मददत से उसे हॉस्पिटल में लेकर आए. फिर इमरजेंसी को देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भेज दिया, क्योंकि उसको कुछ संदिग्ध हेड इंजरी थी.

लोगों से कीअपील
अंकिता ने बताया कि उसका भाई भी सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिसमे उनसे अपनी जान गवां दी थी. मैने भी इंसानियत के नाते अपना फर्ज पूरा किया है. उन्होंने बताया यह हादसा सेक्टर6 के नजदीक हुआ था. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा अगर कोई भी ऐसा हादसा होता है तो लोग वहां पर वीडियो तो बनाने लग जाते हैं., लेकिन मदद नही करते. पहले घायल व्यक्ति की मदद करें. मेरी वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. 

ये भी पढ़ें- अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध प्लॉट खरीदने से पहले लें प्राधिकरण से जानकारी

निजी अस्पताल में काम करती हैं अंकिता 
हालांकि कुछ लोग वहां पहले से थे अगर वह कोशिश करते तो जल्द से जल्द युवक को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा जा सकता था. उन्होंने बताया यहां हॉस्पिटल से रेफर करने के बाद युवक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. वहीं  युवक का नाम मालूम नही चला, क्योंकि रोड साइड हादसा हुआ था. अंकिता ने यह भी बताया कि उन्होंने 2019 में पढ़ाई खत्म की. उसके बाद अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के बाद पिछले डेढ़ साल से करनाल के निजी हॉस्पिटल में NS काम कर रही है. परिवार में 8-9 लोग एक साथ रहते हैं.

Input-KAMARJEET SINGH

TAGS

;