Karnal News: काम नहीं मिला तो लगाया मौत को गले, गर्दन पर चाकू मारकर नहर में कूदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2769076

Karnal News: काम नहीं मिला तो लगाया मौत को गले, गर्दन पर चाकू मारकर नहर में कूदा

Karnal Suicide News: करनाल से एक मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, एक युवक ने खुद के गले पर चाकू मारकर नहर में छलांग लगा दी. परिजनों का कहना है कि उसने ऐसा कोम न मिलने पर किया. 

Karnal News: काम नहीं मिला तो लगाया मौत को गले, गर्दन पर चाकू मारकर नहर में कूदा

Haryana News: करनाल में पश्चिमी यमुना नहर पर एक युवक ने पहले अपने गले पर चाकू से वार किया और फिर नहर में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसको बचाने की कोशिश की गई, लेकिन बावजूद इसके युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. फिलहाल युवक की तलाश में नहर में सर्च अभियान शुरू किया गया है. परिजनों के अनुसार युवक रोजगार न मिलने से परेशान था. 

ये भी पढ़ें- तेज आंधी और बारिश से भारी नुकसान, दिल्ली-ग्रेटर नोएडा में 6 लोगों की मौत

क्या है पूरा मामला? 
युवक द्वारा खुद का गला काट कर नहर में छलांग लगाने की घटना से वहां हड़कंप मच गया है. पास में खड़े कुछ युवकों ने उसको बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी. युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन हाथ आने से पहले ही युवक नहर की गहराई में चला गया. पानी के तेज बहाव के साथ आगे निकल गया. इसके बाद गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस कर रही जांच
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर का रहने वाला 35 वर्षीय युवक अभिनव गुरुवार सुबह बाइक लेकर पश्चिमी यमुना नहर पर काछवा पुल के पास पहुंचा. बाइक को किनारे पर खड़ी करके वह पास में ही लगी चाय की टपरी पर चला गया. युवक ने चाय की टपरी से चाकू उठा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसी चाकू से अपने गले पर वार किया और फिर नहर में छलांग लगा दी. डायल-112 के इंचार्ज एएसआई विजय पाल ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार, युवक ने नहर में छलांग लगाने से पहले अपने गले पर चाकू मारा था. 

Input- KAMARJEET SINGH

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

TAGS

;