Fire Broke Karnal: आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Trending Photos
Naval village: करनाल के नेवल गांव के पास स्थित एक धूप-अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया. इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शी विक्रम ने बताया कि जब वह रात करीब आठ बजे गांव से गुजर रहे थे, तो फैक्ट्री से धुएं के गुबार उठते देखे. जब वह पास पहुंचे, तो देखा कि फैक्ट्री के अंदर आग लगी हुई है. उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. फैक्ट्री में अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का काम होता है, जहां भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद रहती है. जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पुलिस जांच अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की दूसरी दुकानों और घरों में आग नहीं फैल पाई. फिलहाल फैक्ट्री मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी अनुमानित राशि का आकलन किया जा रहा है. नुकसान की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे ने न सिर्फ फैक्ट्री मालिक को आर्थिक रूप से झकझोर दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. अब सभी यही दुआ कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो और सरकार व प्रशासन आग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करे.
इनपुट- कमरजीत सिंह
ये भी पढ़िए- नोएडा-गाजियाबाद में 15 दिन तक बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, हीटवेव के चलते लिया गया फैसला