Haryana Accident News: करनाल नेशनल हाईवे पर भयंकर हादसा, AC बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, बस चालक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2834310

Haryana Accident News: करनाल नेशनल हाईवे पर भयंकर हादसा, AC बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, बस चालक की मौत

Karnal Accident News: पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिह ने बताया जानकारी मिली बस ट्रक में टकरा गई है. हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है और अन्य सवारियां घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. 

Haryana Accident News: करनाल नेशनल हाईवे पर भयंकर हादसा, AC बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, बस चालक की मौत

Karnal Accident News: करनाल नेशनल हाईवे पर कर्ण लेक के नजदीक भयंकर सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. जहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें पहुची मौके पर गुरुग्राम से चंडीगढ़ की ओर जा रही AC बस ट्रक में घुसी. जिससे इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई. बस में सवार कुछ सवारियां भी घायल हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे चालक को हाइड्रा की मदद से पुलिस ने बस से बाहर निकाला और साथ ही अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिह ने बताया जानकारी मिली बस ट्रक में टकरा गई है. हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे चालक को हाइड्र की मदद से बाहर निकाल लिया गया. अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

ये भी पढ़ें: Haryana: कंप्रेसर फटने से दुकानदार की मौत, टायर फंक्चर की दुकान में हुआ हादसा

जांच अधिकारी ने कहा शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ट्रक आगे गति से चल रहा था और पीछे से बस चालक में टक्कर मार दी हो. या सकता है बस चालक को नींद की झपकी आई हो. यह तेज गति हो वो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और हाईवे को क्लियर कराया गया है. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को नेशनल हाईवे से साइड पर करवा दिया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया. मिली जानकारी के अनुसार निजी AC बस में सवार होकर यात्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. 

INPUT: KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;