Karnal News: हरियाणा की जेलों में नया प्रयोग, कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप, मुनाफा जाएगा सरकार को
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2838760

Karnal News: हरियाणा की जेलों में नया प्रयोग, कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप, मुनाफा जाएगा सरकार को

Haryana News: हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों को सुधार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में एक और अहम कदम उठाया गया है. रविवार को हरियाणा जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील ने इसका विधिवत उद्घाटन किया.

Karnal News: हरियाणा की जेलों में नया प्रयोग, कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप, मुनाफा जाएगा सरकार को

Karnal News: हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों को सुधार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में एक और अहम कदम उठाया गया है. कुरुक्षेत्र के पेट्रोल पंप की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब करनाल जिला जेल में भी कैदियों के माध्यम से पैट्रोल पंप का संचालन शुरू कर दिया है. रविवार को हरियाणा जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मोस्ट मॉडर्न एक्सपेरिमेंट है, जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की भी अहम भूमिका रही है. DG अकील ने बताया कि फिलहाल इस पंप पर पेट्रोल और डीजल की सुविधा है, लेकिन आने वाले समय में इसमें CNG और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी शामिल किया जाएगा. यह पंप 24 घंटे खुलेगा और इसकी आमदनी सीधे सरकार के खाते में जाएगी.

हरियाणा की कई जेलों में शुरू हुआ मॉडल
DG जेल ने बताया कि इस मॉडल को कुरुक्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिली है. वहां की सफलता को देखते हुए करनाल में इसे लागू किया गया है. अब तक करनाल, अंबाला, यमुनानगर, हिसार और सोनीपत में पेट्रोल पंप शुरू हो चुके हैं. जल्द ही फरीदाबाद और नूंह में भी यह पंप खोले जाएंगे. इसके बाद सिरसा, जींद, नारनौल और भिवानी में भी कैदियों द्वारा संचालित पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह ऐसा मॉडल है जो घाटे में नहीं जा सकता, क्योंकि इसमें गुणवत्ता, मात्रा और ट्रांसपेरेंसी का विशेष ध्यान रखा गया है. यहां पब्लिक को सही कीमत पर सही ईंधन मिलेगा और सरकार को सीधी आमदनी होगी.

जेल में इंडस्ट्री से लेकर शिक्षा तक पर जोर
कैदी सुधार की दिशा में जेल प्रशासन लगातार सक्रिय है. डीजी अकील ने बताया कि जेलों में 135 से अधिक उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. पुरुष कैदी कंप्यूटर, स्टील, टेलरिंग, कपड़ा बुनाई आदि कामों में लगे हैं, जबकि महिला कैदी टेलरिंग और मेकअप जैसे कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. महिलाओं के लिए अलग से लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है, ताकि वे भी जेल में रहते हुए पढ़ाई कर सकें. जेल में नई-नई मशीनें लगाई जा रही हैं, ताकि प्रोडक्शन की क्षमता और गुणवत्ता में सुधार हो सके. वहीं सुरक्षा पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अनंगपुर में गरजी महापंचायत, 30 दिन में हल नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

गुस्से और लालच से बचने की सीख दे रहे अधिकारी
डीजी जेल ने कहा कि अपराध अक्सर एक क्षण के गुस्से या छोटे से लालच के कारण होता है, लेकिन उसका असर जीवनभर रहता है. इसी को समझाते हुए कैदियों को लगातार मोटिवेशन दिया जा रहा है कि जेल से बाहर जाने के बाद वे अपराध की ओर दोबारा न लौटें. शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा जेल प्रशासन सक्रिय है. इग्नू के साथ मिलकर जेलों में 3 प्रकार के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं-स्किल डेवेलपमेंट कोर्स, आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा कोर्स. डीजी ने बताया कि ये कोर्स कैदियों के भविष्य को सुधारने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

Input- KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;