Trending Photos
Karnal News: करनाल के जम्बा में एक दुर्घटना में एक गाड़ी नहर में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. हाइड्रा की मदद से गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी के आगे अचानक कोई जानवर आने से चालक अनियंत्रित हो गया और गाड़ी नहर में गिर गई. गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई.
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी सतीश ने बताया देर रात 12 बजे हमे जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि गाड़ी नहर में गिरी है. तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, दो युवक पिपली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. उनको तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और नहर में गिरने के कारण उन्हें थोड़ी सी गुम चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया था. दोनों बिल्कुल ठीक है. आज सुबह नहर से गाड़ी को हाइड्रा और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला है. गाड़ी अनंत्रित होकर नहर में गिर गई थी.
हादसे के समय वहां पर चौकीदारा करने वाले चश्मदीद गोविंद कुमार ने बताया कि रात के समय जब वह दूसरी तरफ से राउंड पर आया तो उन्होंने देखा गाड़ी के आगे कोई जानवर आ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी. कार में सवार दोनों युवक गाड़ी का शीशा तोड़कर तैरते हुए नहर किनारे आ गए थे और हमने उनको बाहर निकला और पुलिस टीम की मददत से उन्हें अस्पताल भेज दिया दोनो को मामूली चोटें आई थी. ढांड साइड की तरफ से गाड़ी सवार दोनों युवक पास के किसी गांव जा रहे, तभी मोड़ काटते वक्त हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: 5 दिन के लिए गाजियाबाद में इन गाड़ियों की एंट्री पर लगी रोक, कई रास्ते भी हुई बंद
घटना की सूचना मिलने के बाद आज सुबह गोताखोर प्रकट सिंह की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा की मदद से नहर में गिरी कार को अपनी टीम के साथ मिलकर नहर से बाहर निकाल लिया. फिलहाल कार सवार दोनों युवको की सूझबूझ और समय पर रहते उन्हें नहर से बाहर निकाल लिया गया था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
INPUT: KAMARJEET SINGH