Haryana News: करनाल के रामविलास की विदेश में चर्चा, सिंदूर का पौधा खरीदने वालों का लगा तांता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2793636

Haryana News: करनाल के रामविलास की विदेश में चर्चा, सिंदूर का पौधा खरीदने वालों का लगा तांता

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा के करनाल में सिंदूर के पौधों की डिमांड बढ़ गई है.

Haryana News: करनाल के रामविलास की विदेश में चर्चा, सिंदूर का पौधा खरीदने वालों का लगा तांता

Karnal News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा के करनाल में सिंदूर के पौधों की डिमांड बढ़ गई है. प्रगतिशील किसान और कई तरह के पौधे बेचने वाले रामविलास ने कहा पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर चला उसके बाद लगातार लोग सिंदूर का पौधा लगाने के लिए मांग बढ़ती हुई नजर आ रही है.

रामविलास ने बताया सिंदूर का पौधा एक ऐसा पौधा है, जिसमें असली सिंदूर निकलता है. फल के रूप में बनता है, जब उसके अंदर बीज तोड़ा जाता है तो उसमें से असली सिंदूर निकलता है. पिछले एक महीने में इस पौधे की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है. उन्होंने बताया उनके पास 100 से अधिक सिंदूर के पेड़ थे, जो में सोचता था बीकेंगे ही नहीं, लेकिन सब खत्म हो चुके हैं. केवल 8-10 सिंदूर के पौधे ही बचे हुए हैं. लगातार सिंदूर के पौधों की मांग बढ़ गई है. वहीं उन्होंने बताया कि समाज से सिंदूर लगाने का प्रचलन कम होता जा रहा था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों मे जागरूकता बढ़ गई है. अब लोग चाहते हैं कि सिंदूर के पौधों को अपने घर पर लगाए, क्योंकि नेचुरल फार्मिंग के ऊपर काफी ध्यान दिया जा रहा है. 

रामविलास ने बताया उनके पास पूरे इंडिया से लोग पौधे लेने के लिए पहुंचते है. यहां खासकर लोग आकर पौधों की नर्सरी को देखते हैं. हल्दवानी से आज भी एक माता जी पौधे लेने के लिए पहुंची है. गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़ से भी लगातार उनके पास लोग कई प्रकार के पौधे खरीदने पहुंचते है. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र और बिहार से भी लोग यहां लोग पहुंचे थे. उन्होंने कहा सिंदूर के पेड़ तो लोगों ने उत्साह से की क्या चीज है. इस लिए वो खुद लेने पहुंच रहे हैं. जो नही पहुंच सकते वो ऑनलाइन से मंगवा लेते है.

रामविलास ने बताया कि उनके पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं कि सिंदूर की खेती करने के लिए 300 रुपये तक सिंदूर के पौधे बिक रहे है. फिलहाल अभी कम संख्या में उनके पास उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में 9 महीने में महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, 1 साल पहले हुई थी शादी

आपको बता दें करनाल के रहने वाले रामविलासा ने जिनकी काबिलियत के चर्चें न केवल देशभर में हो रहे है बल्कि अमेरिकी भी उनके पास आकर ट्रेनिंग हासिल करने आने लगे हैं. क्योंकि रामविलास ने घर की छत को मिनी फार्म हाउस बना दिया हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फूल, ड्रेगन फ्रूट, अमरूद, बेर आदि लगाए हैं, जिसने जमीन न होने के बाद भी किसान प्रति माह लाखों रुपए की उपज ले रहा हैं.

Input: Kamarjeet Singh

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;