Karnal News: बड़ा गांव में सड़क पर भिड़े दो गुट, फायरिंग से मचा हड़कंप, 4 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2837518

Karnal News: बड़ा गांव में सड़क पर भिड़े दो गुट, फायरिंग से मचा हड़कंप, 4 आरोपी गिरफ्तार

Haryana News: करनाल बड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े और फायरिंग मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इनकी क्राइम हिस्ट्री और और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Karnal News: बड़ा गांव में सड़क पर भिड़े दो गुट, फायरिंग से मचा हड़कंप, 4 आरोपी गिरफ्तार

Karnal News: करनाल बड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े और फायरिंग मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का एक CCTV भी सामने आया था, जिसमें आरोपियों की पहचान हो गई है. गिरफ्तार चारों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश करके 4 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस अब इनकी क्राइम हिस्ट्री और और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आरोपी की पहचान

आरोपियों की पहचान सोनीपत के कोई रोड निवासी राहुल उर्फ नंबरदार, निखिल उर्फ कुनाल, हिमांशु निवासी नजदीक टीकाराम कॉलेज और कुलकीत उर्फ लाकड़ा निवासी सांईपुरम कॉलोनी सोनीपत के रूप में हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. 4 दिन के पुलिस रिमांड में अब सीआईए-2 की टीम सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी. पुलिस का फोकस इस बात पर है कि झगड़े के दौरान जो फायरिंग की गई थी, उसमें इस्तेमाल पिस्टल कहां से लाई गई. साथ ही हथियारों की रिकवरी भी प्राथमिकता में है. पुलिस यह भी पता लगाएगी कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे और हमलावर इतने बड़े ग्रुप में कैसे पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Haryana News: रोहतक के सांपला के खेत में मिला एक शख्स का शव, इलाके में मचा हड़कंप

तीन राउंड फायरिंग की गई

मामला 6 जुलाई की रात से जुड़ा है, जब बड़ा गांव का युवक पिंटू अपनी गाड़ी से गली में आया और वहीं खड़े सौरभ के पैर पर गाड़ी का टायर चढ़ गया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जो बाद में बढ़ गई. अगली दोपहर यानी 7 जुलाई को सौरभ गांव की सड़क पर खड़ा था, तभी पिंटू करीब 30-40 लोगों के साथ सात-आठ गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा. इस दौरान सौरभ के भी छह-सात साथी वहां पहुंच गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और इस दौरान एक पक्ष की ओर से तीन राउंड फायरिंग भी की गई.

Input- KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;