Haryana News: करनाल में निगम अधिकारी और दुकानदारों में हुई धक्का-मुक्की, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2828906

Haryana News: करनाल में निगम अधिकारी और दुकानदारों में हुई धक्का-मुक्की, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा

Karnal News: नगर निगम की टीम ने करीब 10 दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त किया और बेवजह सड़क पर खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे. साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Haryana News: करनाल में निगम अधिकारी और दुकानदारों में हुई धक्का-मुक्की, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा

Karnal News: करनाल में रविवार को नगर निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कर्ण मार्केट और दयालपुरा मार्केट में जमकर हंगामा हुआ. दुकानदारों ने निगम कर्मचारियों का विरोध किया, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई. यह विरोध तब शुरू हुआ जब निगम की टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने का प्रयास किया. दुकानदारों ने कहा कि पहले उन्हें नोटिस दिया जाए, फिर कार्रवाई की जाए. 

आर्य मिष्ठान भंडार पर जब निगम की टीम ने दुकान के बाहर रखे पंखे को जब्त करने की कोशिश की तो दुकानदार ने विरोध करते हुए निगम कर्मचारी के साथ हाथापाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला, लेकिन इस दौरान निगम के दो-तीन कर्मचारियों को चोटें भी आईं. पुलिस बल ने बमुश्किल मामले को शांत कराया.

दयालपुरा मार्केट में जब निगम की टीम ने फड़ी दुकानदार महिला सुनीता का सामान हटाने का प्रयास किया तो उसने भावुक होकर कहा कि अगर वे दुकान नहीं लगाएंगी, तो खाएंगी कहां से? उसने यह भी कहा कि उसकी दुकान सड़क से काफी पीछे है, फिर भी उनके सामान को हटाया जा रहा है. उसने निगम से रोजगार देने की मांग की.

कर्ण मार्केट में एक ज्वेलर्स की दुकान के सामने लगी स्टील की फिक्स ग्रिल को हटाने पर दुकानदार ने विरोध किया. उसने कहा कि पहले उन्हें नोटिस दिया जाए, जैसा कि अन्य दुकानदारों को दिया गया था. निगम इंस्पेक्टर मनदीप ने इसके जवाब में कहा कि आपको कानून का पता नहीं है, कार्रवाई नियमों के तहत हो रही है.

नगर निगम की टीम ने करीब 10 दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त किया और बेवजह सड़क पर खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे. टीम ने चेतावनी दी कि अगली बार जुर्माना भी लगाया जाएगा. यह कार्रवाई नगर निगम की सख्ती को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें: अरावली के इस गांव में 20 दिन से चल रहा बुलडोजर,मकानों को बचाने के लिए होगी महापंचायत

नगर निगम आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि कर्ण गेट और दयालपुरा मार्केट में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा बाहर रखा गया सामान जब्त किया गया और उन्हें निर्देश दिए गए कि भविष्य में सड़कों और फुटपाथ पर सामान न रखें.

आयुक्त ने बताया कि कर्ण गेट मार्केट में संडे बाजार न लगाने के लिए मुनादी करवाई जा रही थी. इसके बावजूद जिन दुकानदारों ने रेहड़ी लगाई, उनका सामान जब्त कर लिया गया है. उन्होंने चेताया कि आगे से ऐसे मामलों में जुर्माना भी लगेगा.

आयुक्त डा. वैशाली ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और ट्रैफिक के लिए सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे खुद जागरूक बनें और सड़कों पर कब्जा करने की आदत छोड़ें. निगम ने पहले ही निर्देश जारी किए हुए हैं कि दुकान का सामान निर्धारित सीमा में ही रखा जाए.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;