Haryana News: स्टडी वीजा से शुरू हुआ सफर, अब अमेरिका की सेना में ई-5 रैंक पर पहुंचा करनाल का बेटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2811177

Haryana News: स्टडी वीजा से शुरू हुआ सफर, अब अमेरिका की सेना में ई-5 रैंक पर पहुंचा करनाल का बेटा

Haryana Son Became a Sergeant in the US Army: करनाल जिले के छोटे से गांव गोरगढ़ से निकलकर आशीष यूएस आर्मी में ई-5 रैंक यानी सर्जेंट पद तक पहुंच चुका है. पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भर्ती होकर आशीष ने यह साबित कर दिया कि सपने अगर सच्ची मेहनत के साथ देखे जाएं, तो वे सरहदों की सीमाएं भी पार कर सकते हैं.

Haryana News: स्टडी वीजा से शुरू हुआ सफर, अब अमेरिका की सेना में ई-5 रैंक पर पहुंचा करनाल का बेटा
Haryana News: स्टडी वीजा से शुरू हुआ सफर, अब अमेरिका की सेना में ई-5 रैंक पर पहुंचा करनाल का बेटा

Karnal News: हरियाणा के एक छोटे से गांव गोरगढ़ के बेटे आशीष ने वह कर दिखाया, जो बहुतों का सपना होता है. स्टडी वीजा पर अमेरिका गया यह होनहार छात्र अब अमेरिका की आर्मी में सर्जेंट (E-5 रैंक) बन चुका है. उसकी इस कामयाबी से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है.

आशीष के पिता सुरेश कुमार पेशे से शिक्षक और साथ ही किसान भी हैं. वे इंद्री के बरसालू गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. आशीष ने 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया था. अगस्त 2021 में वह स्टडी वीजा पर अमेरिका गया. उसकी अमेरिका जाने की तैयारी में परिवार ने करीब तीन लाख रुपये खर्च किए थे. अमेरिका में आशीष ने मिसौरी राज्य के University of Missouri – St. Louis में साइबर सिक्योरिटी में बैचलर डिग्री के लिए दाखिला लिया. पढ़ाई के दौरान वह मेहनती और होशियार छात्र रहा. दिसंबर 2022 में उसे अमेरिका की परमानेंट रेजिडेंसी (PR) भी मिल गई, जिससे उसके लिए नए अवसरों के रास्ते खुल गए.

तीसरे वर्ष में पहुंचते ही आशीष ने अमेरिका की आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन कर दिया. फरवरी 2024 में उसका चयन E-1 रैंक (प्रारंभिक पद) पर हो गया. इसके बाद उसने लगातार कोर्स क्लियर कर प्रमोशन हासिल किए. करीब डेढ़ साल के अंदर आशीष अब सर्जेंट पद यानी E-5 रैंक तक पहुंच चुका है, जो अमेरिका की आर्मी में एक सम्मानजनक और जिम्मेदारी भरा पद माना जाता है. आशीष फिलहाल 12 सप्ताह की स्पेशल ट्रेनिंग पर है. उसकी आगे की पढ़ाई भी अब अमेरिका की आर्मी के सहयोग से ही पूरी हो रही है.

ये भी पढ़िए- तोशाम-हिसार मार्ग 30 घंटे बाद कब्जा हटाकर खोला गया, यात्रियों को बड़ी राहत

TAGS

;