Karnal News Hindi: करनाल में महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि हम कैसे अपना घर चलाएंगे, कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे जब हमें हमारा वेतन ही नहीं दिया जा रहा और हमें हटाया जा रहा है. हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.
Trending Photos
Haryana News: करनाल में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को थाली बजाकर प्रदर्शन किया. उसका कहना है कि हमारे बच्चे घर भूखे बैठे हैं. तीन महीने से वेतन बकाया है. उन्होंने बकाया वेतन देने और नौकरी से निकालने पर विरोध दर्ज कराया. कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अपने गुस्से का इजहार किया, जिसके चलते शहर के सेक्टरों और पार्कों में सफाई कार्य पूरी तरह ठप रहा.
एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन के सर्कल प्रधान सेवा राम ने कहा कि पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इसके बावजूद अब उन्हें काम से हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एचएसवीपी के संपदा अधिकारी बजट की कमी का हवाला देकर कर्मचारियों की जरूरत न होने की बात कह रहे हैं। शहर के पार्कों की सफाई का जिम्मा संभालने वाले बागवानी विभाग के कर्मचारी तीन महीने से वेतन से वंचित हैं. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने एचएसवीपी कार्यालय से नगर निगम, लघु सचिवालय, और सेक्टर-12 पेट्रोल पंप तक मार्च किया.
ये भी पढ़ें: सिर्फ सेंटर बंद हों, पूरे हरियाणा के स्कूल क्यों? CET को लेकर फेडरेशन ने उठाए सवाल
HSVP कार्यालय के बाहर धरने की चेतावनी
कर्मचारियों का कहना है कि वे इमानदारी से काम करते हैं, लेकिन विभाग में ठेकेदार की अनुपस्थिति के कारण उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं. उन्होंने अधिकारियों से पुराने ठेकेदार को दोबारा ठेका देने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही. अब वे एचएसवीपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे.
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. इस हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने की आशंका बढ़ गई है.