Karnal News: करनाल के गांव हथलाना के 32 वर्षीय संजीव की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर से खाना लेने के लिए निकला था, लेकिन उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी
Trending Photos
Haryana News: करनाल से एक मामला सामने आया है, जहां हथलाना गांव के 32 वर्षीय संजीव की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की खबर मिलते ही परिजन सदमे में हैं और परिवार में कोहराम मचा हुआ है. संजीव पिछले कई साल से अमेरिका में रह रहा था और वह वहां ग्रीन कार्ड धारक था. जानकारी के अनुसार वह घर से खाना लेने के लिए निकला था, लेकिन उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
संजीव का जीवन
परिवार के अनुसार संजीव 2016 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था. वहां उसने कई साल मेहनत की और कानूनी तौर पर रहने का अधिकार प्राप्त किया. बाद में उसे अमेरिका का स्थायी निवासी कार्ड (ग्रीन कार्ड) मिल गया. अमेरिका में वह एक रेस्टोरेंट में काम करता था. साथ ही उसका छोटा भाई भी वहां रह रहा था. दोनों कैलिफोर्निया के एक किराए के मकान में रहते थे. संजीव की हत्या से एक दिन पहले वह सामान्य रूप से घर से निकला था, ताकि खाना लेकर वापस आ सके, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस नहीं लौटा. संजीव के छोटे भाई ने बताया कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. कुछ समय बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि संजीव को गोली मार दी गई है और उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए भी भाई को मौके पर बुलाया.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: पति को कंधों पर बैठाकर आशा देवी ने पूरी की 180KM की कांवड़ यात्रा
भारत लौटने की थी योजना
परिवार ने बताया कि संजीव 26 जुलाई को भारत लौटने वाला था. उसने पहले से ही टिकट बुक करवा ली थी और इस बात की जानकारी फोन पर भी दी थी. उसकी वापसी की खबर से परिवार वाले बहुत खुश थे और उसके स्वागत की तैयारियां कर रहे थे. हत्या की खबर जैसे ही हथलाना गांव स्थित संजीव के घर पहुंची, वहां मातम छा गया. उसकी मां बेसुध हो गईं और पिता भी सदमे में कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं. आसपास के लोग परिवार के दुख में शामिल होने पहुंचे हैं और उनकी सांत्वना कर रहे हैं. कैलिफोर्निया पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने कहा है कि अभी तक गोली चलाने वाले हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या किसी लूटपाट के इरादे से हुई या इसका कोई और कारण है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!