Karnal News: पढ़ाई, जुनून और मेहनत का कमाल, करनाल के दिव्यांश का हुआ यूनाइटेड स्पेस स्कूल प्रोग्राम में चयन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791439

Karnal News: पढ़ाई, जुनून और मेहनत का कमाल, करनाल के दिव्यांश का हुआ यूनाइटेड स्पेस स्कूल प्रोग्राम में चयन

Haryana News: करनाल के बेटे ने देश और करनाल दोनों का नाम रोशन किया है. करनाल के दिव्यांश कौशिक का चुनाव नासा से जुड़े यूनाइटेड स्पेस स्कूल प्रोग्राम में हुआ है. यहां स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र पढ़ाई होती है. 

Karnal News: पढ़ाई, जुनून और मेहनत का कमाल, करनाल के दिव्यांश का हुआ यूनाइटेड स्पेस स्कूल प्रोग्राम में चयन

Karnal News: करनाल के एक लड़के दिव्यांश कौशिक ने जिले और देश दोनों का नाम रोशन किया है. दिव्यांश का चुनाव नासा से जुड़े यूनाइटेड स्पेस स्कूल प्रोग्राम में हुआ है, जो विज्ञान और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म माना जाता है.

यहां काम करने का मिलेगा मौका
दिव्यांश ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी दसवीं कक्षा के साथ-साथ की थी. उन्होंने कहा कि स्कूल की पढ़ाई के साथ इस चुनौतीपूर्ण चयन प्रक्रिया के लिए मेहनत करना आसान नहीं था, लेकिन उनके माता-पिता और शिक्षकों का समर्थन उन्हें लगातार प्रेरित करता रहा. लास्ट में  उनकी मेहनत रंग लाई और उनका चयन यूनाइटेड स्पेस स्कूल प्रोग्राम में हो गया. इस प्रोग्राम में उन्हें रेड और मैरून टीम में शामिल किया गया है, जो उनके विषय में इंटरेस्ट और स्किल के आधार पर तय की गई है. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अंतरिक्ष से जुड़े मिशन जैसे मार्स टू पर काम करने का मौका मिलेगा.

सपनों को पाने के लिए करें मेहनत
दिव्यांश कहते हैं कि मेडिकल या इंजीनियरिंग ही सफल होने का एकमात्र रास्ता नहीं है. विज्ञान के क्षेत्र में कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं जो छात्रों को अपने जुनून के साथ कुछ नया करने का मौका देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए, तो वह काफी मददगार हो सकता है. मुझे इस स्पेस प्रोग्राम की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिली थी. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वह अपने सपनों को पहचानें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करें, चाहे रास्ता पारंपरिक हो या थोड़ा हटकर.

ये भी पढ़ें- हर राज्य का स्वाद मिलेगा एक जगह, अंबाला में बनने जा रहा नाइट फूड स्ट्रीट

हर साल बच्चों के देता है मौका
डॉ. पारुल, जो फाउंडेशन ऑफ इंटरनेशनल स्पेस एजुकेशन (India) की कंट्री मैनेजर हैं ने जानकारी दी कि इस वर्ष भारत से 2 छात्रों का चयन हुआ है, दिव्यांश कौशिक (करनाल) और गोपिका कृष्णा (बेंगलुरु). यह फाउंडेशन हर साल 25 देशों से 15-19 वर्ष की उम्र के चुनिंदा छात्रों को मौका देता है. चयनित छात्र अमेरिका जाकर अंतरिक्ष विज्ञान, मिशन प्लानिंग, टीम वर्क और रिसर्च से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. दिव्यांश के माता-पिता बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिव्यांश आगे भी ऐसे ही प्रगति करता रहे और देश का नाम रोशन करे. हम सभी अभिभावकों से अपील करते हैं कि वे बच्चों को अपनी रुचि पहचानने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें.

Input- KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;