Haryana News: करनाल से एक मामला सामने आया है, जहां एक पीटबूल नस्ल के कुत्ते ने 12 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते ने पहले बच्चे की टांग पकड़ी और फिर सिर को इस तरह नोच डाला कि हड्डियां तक बाहर दिखने लगीं.
Trending Photos
Karnal News: करनाल में मंगलवार की देर शाम वार्ड-8 में खुले छोड़े गए डॉग ने गली में मौजूद 12 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते ने पहले बच्चे की टांग पकड़ी और फिर सिर को इस तरह नोच डाला कि हड्डियां तक बाहर दिखने लगीं. यही नहीं, कुत्ते ने आसपास से गुजरने वाले लोगों को भी अपना शिकार बनाया और 3 लोगों को घायल कर दिया. कुत्ते ने बाइक पर सवार व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया. किसी तरह लोगों ने ईंट-पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया.
12 साल के बच्चे पर किया हमला
घायल बच्चे को दो अस्पतालों में इलाज नहीं मिला. आखिर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती किया गया. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां रहने वाले राजू नामक व्यक्ति ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है. पड़ोसियों का आरोप है कि वह अक्सर कुत्ते को खुला छोड़ देता है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और कुत्ता गली में निकल आया. तभी वहां खेल रहा 12 साल का अनमोल उसका शिकार बन गया. पहले उसने टांग पकड़ी, फिर सिर और पीठ को चीर डाला. अनमोल की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए. इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले श्रवण, कृष्णा और इक्का पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया.
पिटबुल नस्ल का है कुत्ता
अनमोल के पिता ने बताया कि हमले के बाद जब उन्होंने पिटबुल के मालिक राजू से बात की तो वह बार-बार बयान बदलता रहा. कभी कहता कि कुत्ता उसका है, तो कभी कहता कि उसका नहीं है. मोहल्ले के लोग पहले से ही इस कुत्ते से परेशान थे और अब सभी में गुस्सा है. अनमोल के परिजनों ने नीलोखेड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Faridabad: सरकार से 25 लाख मुआवजा लेने के लिए पिता की निकाल दी श्रद्धांजलि यात्रा
बच्चों को घरों से बाहर निकाला
घटना के बाद से पूरे वार्ड-8 में दहशत का माहौल है. लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकाल रहे हैं. श्रवण, कृष्णा, इक्का और अन्य मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक जानवरों को पालने पर बैन लगना चाहिए और खुला छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. नीलोखेड़ी चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने कहा है कि अनमोल के पिता साजन की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते के मालिक राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, श्रवण के प्राइवेट पार्ट को कुत्ते ने नुकसान पहुंचाया है. कृष्णा घायल है. उसके साथ अनमोल को करनाल से PGI रेफर कर दिया गया है.
Input-KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!