Haryana News: घरौंडा में हुई बैठक में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.वहां उन्होंने करनाल में बढ़ते अपराधों और कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने तंज कसा है.
Trending Photos
Karnal News: करनाल में बढ़ते अपराधों और कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सख्त तेवर दिखाए हैं. अभय सिंह चौटाला के बयान को दोहराते हुए माजरा ने कहा कि उन्होंने सही कहा कि एक दिन के लिए मुझे मुख्यमंत्री बना दो. करनाल के घरौंडा में इनेलो की एक संगठनात्मक बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि राज्य में हर रोज मर्डर, फिरौती और गुंडागर्दी हो रही है, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा मूक दर्शक बनी हुई है. उन्होंने सीएम सैनी पर निशाना साधा और कहा कि सीएम को कानून व्यवस्था के मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
कार्यकर्ताओं को दिया है सम्मान
वहीं, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बना पाई और आपसी गुटबाजी में उलझी हुई है. माजरा ने कहा कि अब वक्त है हरियाणा को एक कुशल और कार्यशील प्रशासक की जरूरत है. ये जिम्मेदारी अभय सिंह चौटाला को मिलनी चाहिए. घरौंडा में हुई बैठक में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने बताया कि इनेलो लगातार संगठन को मजबूती देने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हमने पहले राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी बनाए, फिर संयोजक और जिला अध्यक्ष नियुक्त किए. अब हलका स्तर पर भी नियुक्तियां पूरी हो गई हैं. घरौंडा में भी पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है. हमने वफादार और मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे लाकर उन्हें सम्मान दिया है.
कांग्रेस नेता तो भाजपा के इशारे पर ही काम
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष तक नियुक्त नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जितना जिम्मेदार होता है. विपक्ष की भी उतनी ही बड़ी भूमिका होती है, लेकिन कांग्रेस अपनी भूमिका निभाने में पूरी तरह फेल रही है. संगठन निर्माण को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को हरियाणा आना पड़ा. रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के लिए यह सुनहरा मौका था, क्योंकि जनता का रुख कांग्रेस की ओर था, लेकिन सरकार भाजपा की बन गई. इसका सबसे बड़ा कारण कांग्रेस की गुटबाजी और अपने ही उम्मीदवारों को हराने की रणनीति रही. कुछ कांग्रेस नेता तो भाजपा के इशारे पर ही काम कर रहे हैं.
कुशल प्रशासक की जरूरत है
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर माजरा ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हर रोज खून-खराबा हो रहा है. सरेआम गोलियां चल रही हैं. फिरौती मांगी जा रही है. यमुनानगर में शराब के 55 जोन में से केवल 10 जोन की बोली हुई है. 45 जोन में ठेकेदारों को धमकी मिली कि बोली दी तो उड़ा दिए जाओगे. शाहबाद और जींद में ठेकेदार मारे जा चुके हैं. अभय सिंह चौटाला के बयान को दोहराते हुए माजरा ने कहा कि उन्होंने सही कहा कि एक दिन के लिए मुझे मुख्यमंत्री बना दो, फिर देखो ये बदमाश कहां भागते हैं. हरियाणा को आज ऐसे ही कार्यशील और कुशल प्रशासक की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- हिसार में एशिया का सबसे बड़ा पशु फार्म, करनाल बना डेयरी रिसर्च हब
इनलो नेता रामपाल माजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को आज की गंभीर समस्याओं पर एक्शन लेना चाहिए, न कि हंसी-ठिठोली में समय बिताना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस का राज हो या JJP का, दोनों के समय घोटाले और गबन सामने आए हैं. अब भाजपा के राज में कानून व्यवस्था चौपट हो रही है. अब समय है कि जनता अभय सिंह चौटाला को भी एक मौका दे और देखे कि कैसे अपराधी राज्य छोड़कर भागते हैं.
Input- KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!