Haryana News: करनाल में एक लड़की ने नहर में छलांग लगा दी. लड़की की उम्र 14 से 15 साल है. वह अपनी तीन बहनों के साथ झंझाड़ी गांव से करनाल की तरफ जा रही थी. वहीं अचानक नहर में कूद गई. अभी उसकी तलाश जारी है.
Trending Photos
Karnal News: करनाल से एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की नहर में कूद गई. बता दें कि करनाल नेशनल हाइवे पर पश्चिमी यमुना नहर पर जालियां लगी हुई हैं. शनिवार दोपहर के वक्त 4 बहनें झंझाड़ी गांव से करनाल की तरफ जा रही थी. अचानक उनमें से एक बहन, जहां पर हल्की सी जाली खुली हुई थी. उसको पूरा फाड़कर भागते हुए नहर में छलांग लगा दी. इस लड़की की उम्र 14 से 15 साल है. उसकी बहन ने उसे बचाने का भी प्रयास भी किया , लेकिन वो नहर में कूद गई. सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
बच्ची का नहीं चल सका पता
वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों ने बच्ची को ढूंढने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बच्ची के बारे में कुछ पता नहीं चल सका. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. आखिर उस 14 साल के बच्ची ने ये कदम क्यों उठाया ये पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. फिलहाल बच्ची को ढूंढने की कोशिश जारी रही है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में 9 जून तक सख्ती, धारा 163 लागू, नियम तोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई
लड़की के कूदने का कारण नहींचल सका पता
करनाल थाना सदर प्रभारी तरसेम सिह ने बताया कि सूचना मिली थी एक नाबालिग लड़की नहर में कूद गई है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और गोताखोरो को मौके पर बुलाया गया. बच्ची की तलाश की जा रही है लड़की पास के गांव की ही रहने वाली है. वह अपनी तीन बहनों के साथ कहीं जा रही थी. वहीं अचानक से हर के पुल पर जो जाली लगी हुई थी उसमें थोड़ी जगह बन गई थी, लड़की ने वहीं से कूद गई. वहीं लड़की के नहर में कूदने का कारण का अभी तक पता नही चल सका है.
Input- KAMARJEET SINGH