Haryana News: करनाल के निसिंग में सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट कर्मवीर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह को 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Karnal News: करनाल के निसिंग थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की एक शिकायतकर्ता से शिकायत को दफ्तर दाखिल करने के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जो बाद में घटाकर 20 हजार कर दी गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट कर्मवीर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह को 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. फतेहगढ़ गांव के व्यक्ति से पैसे की डिमांड की गई थी. उसी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. ACB ने कार्रवाई शिकायतकर्ता की दी गई लिखित शिकायत पर योजना बनाकर की और आरोपी को पकड़ लिया. अब आरोपी को 26 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पहले मांगे खे 40 हजार रुपये
शिकायतकर्ता डाचर फतेहगढ़ गांव का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है. उसने वर्ष 2019-20 में पोल्ट्री फॉर्म चलाया था और उसकी फीड की खरीद करनाल के न्यू शिवाजी कॉलोनी के राजीव शाह से होती थी. दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में राजीव ने शिकायतकर्ता के खिलाफ निसिंग थाना में शिकायत दी. शिकायत के निपटारे के लिए जब शिकायतकर्ता पुलिस उप निरीक्षक अजायब सिंह से मिला, तो उसने स्पष्ट कहा कि राजीव की शिकायत को रफा-दफा करने के बदले 40 हजार रुपए देने होंगे. शिकायतकर्ता ने जब कई बार मिन्नतें की, तो आखिरकार आरोपी ने 20 हजार रुपए लेकर मामला निपटाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- यमुना किनारे करोड़ों की पेचिंग पर सवाल, किसानों ने उठाए गंभीर सवाल
1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को अब 26 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे यह भी पूछताछ की जाएगी कि क्या वह पूर्व में भी किसी से रिश्वत ले चुका है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट कर्मवीर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह को बीस हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. फतेहगढ़ गांव के व्यक्ति से पैसे की डिमांड की गई थी. उसी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है.
Input- KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!