Karnal News: करनाल मोबाइल मार्केट में फायरिंग, दो शूटर गिरफ्तार, फिरौती का था पूरा प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2799268

Karnal News: करनाल मोबाइल मार्केट में फायरिंग, दो शूटर गिरफ्तार, फिरौती का था पूरा प्लान

Haryana News: करनाल से एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस और दो आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों आकोपियों के पैरों में गोली लगी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों को 6 दिन के रिमांड पर भी रखा गया है. 

Karnal News: करनाल मोबाइल मार्केट में फायरिंग, दो शूटर गिरफ्तार, फिरौती का था पूरा प्लान

Karnal News: करनाल की चर्चित मोबाइल मार्केट में हुई फायरिंग की घटना के दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने हिसार से हिरासत में लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. शुरुआती जांच में मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है. इसमें आरोपियों के साथ पुलिस की भी मुठभेड़ हुई थी और दोनों के पैरों में गोली लगी थी. पुलिस इस पूरे मामले की  तफ्तीश करने में जुटी हुई है. 

दो आरोपी थे
करनाल DCP राजीव कुमार ने बताया कि दो शूटर थे, जिनके पहचान राहुल और आर्यन के रुप में हैं. पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ हिसार के साथ इन आरोपियों की मुठभेड़ हुई और दोनों व्यक्तियों के टांग पर गोली लगी. इन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया था. इनके खिलाफ जो इन्होंने करनाल के मोबाइल मार्केट में एक मोबाइल की दुकान के बाहर फायरिंग की थी और दहशत फैलाने की कोशिश की थी.  पुलिस का कहना है कि हम इन्हें हिसार पुलिस से करनाल में गिरफ्तार किया और लेकर आए हैं. आरोपियों को 6 दिन के रिमांड पर रखा गया है. वहीं जो मोबाइल और व्हीकल वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए थे और हथियार इस्तेमाल किए गए हैं, उन्हें पुलिस ने रिकवर कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, दिल्ली में नौकरी करता था मृतक

पुलिस कर रही जांच 
डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी दी कि दोनों युवकों ने यह वारदात किसी व्यक्ति के इशारे पर अंजाम दी. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस पूरी योजना के पीछे फिरौती की मंशा थी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे, जिन्होंने इन युवकों को जानकारी दी और वारदात से पहले रेकी की. पुलिस के अनुसार, आरोपी हिसार क्षेत्र के निवासी हैं और उनकी उम्र करीब 19 से 20 वर्ष के बीच है. हिसार पुलिस द्वारा आरोपियों से कुछ अहम सामान बरामद किया गया है, हालांकि अभी कुछ जरूरी सबूतों की बरामदगी बाकी है. डीएसपी राजीव ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाया गया है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस अपराध के पीछे असली साजिशकर्ता कौन है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी अहम जानकारियां सामने लाई जाएंगी.

Input- KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;