Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्रवाई से साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस भेजने के बाद अवैध काम जारी रहा, जिसको लेकर सोमवार को सीलिंग का कार्रवाई की गई.
Trending Photos
Noida News: नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. वर्क सर्किल-8, 9 और भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की. यह कार्रवाई उन निर्माण स्थलों पर की गई, जहां प्राधिकरण से अनुमति या नक्शा पास कराए बिना बहुमंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा था.
वर्क सर्किल-9 के अंतर्गत ग्राम नगली वाजिदपुर के खसरा संख्या 168, 197, 204, 188, 72 और वर्क सर्किल-8 के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर स्थित खसरा संख्या 237 की भूमि पर अवैध रूप से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा था.
प्राधिकरण की टीम ने इन निर्माणों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए तुरंत सीलिंग की कार्रवाई की और भविष्य में नियमानुसार ध्वस्तीकरण की भी तैयारी की जा रही है. प्राधिकरण ने बताया कि इन स्थलों पर पूर्व में कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने न तो निर्माण कार्य रोका और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया. कड़ी कार्रवाई करते हुए इन निर्माणों को सील कर दिया गया है.
इसके साथ ही जन जागरूकता के तहत इन भवनों पर स्पष्ट रूप से "यह बिल्डिंग अवैध है" लिखा गया है, जिससे आमजन को सतर्क किया जा सके. प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन खसरों की भूमि पर बने या निर्माणाधीन भवनों की खरीद-फरोख्त में शामिल न हों. भूमाफिया लोगों को बहकाकर उन्हें अवैध निर्माण में निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इन क्षेत्रों में केवल प्राधिकरण की योजनाओं के अनुरूप ही विकास की अनुमति दी जाएगी.
नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्रवाई से साफ संकेत दिए हैं कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयों को लगातार जारी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: चांदनी चौक में टेक्सटाइल शोरूम में 35 लाख की लूट, कई राउंड गोली चलाकर...
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!